कांग्रेस ने ओडिशा इकाई के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की

कांग्रेस ने अपनी ओडिशा इकाई के लिए बुधवार को 12 उपाध्यक्षों और 20 महासचिवों समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नियुक्तियों के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
46 नेताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया गया है
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने अपनी ओडिशा इकाई के लिए बुधवार को 12 उपाध्यक्षों और 20 महासचिवों समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नियुक्तियों के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं गणेश्वर बहेरा, संतोष सिंह सलूजा और सुरेश महापात्र समेत कई 12 नेता उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. किशोर चंद पटेल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही, 46 नेताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया गया है. निरंजन पटनायक ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
LA Olympics 2028: Women Hockey Team Coach Harendra Singh ने क्यों कहा- 'पोडियम से कम नहीं'
Topics mentioned in this article