46 नेताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया गया है
नई दिल्ली:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कांग्रेस ने अपनी ओडिशा इकाई के लिए बुधवार को 12 उपाध्यक्षों और 20 महासचिवों समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नियुक्तियों के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं गणेश्वर बहेरा, संतोष सिंह सलूजा और सुरेश महापात्र समेत कई 12 नेता उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. किशोर चंद पटेल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही, 46 नेताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया गया है. निरंजन पटनायक ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं.
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में 'वोट चोरी' के मुद्दे का जमीन पर कितना असर? | Election Cafe