ओडिशा बीजेपी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर की संबलपुर हिंसा की NIA जांच की मांग

ओडिशा बीजेपी (Odisha BJP) के अध्यक्ष मनमोहन सामल (Manmohan Samal) समेत बीजेपी के सांसदों (BJP MPs) और विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में केंद्र सरकार (Central government) से राज्य सरकार को संबलपुर में कानून-व्यवस्था (Law and order) बहाल करने के लिए आवश्यक उपाय करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ओडिशा बीजेपी ने गृह मंत्री शाह को पत्र लिखकर संबलपुर हिंसा की एनआईए से जांच कराने की मांग की है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओडिशा इकाई ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को पत्र लिखकर हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान संबलपुर में हुई हिंसा (Violence) की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) से कराने की मांग की. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल और कई सांसदों एवं विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में केंद्र से राज्य सरकार को ‘संबलपुर में कानून-व्यवस्था बहाल करने' और ‘सांप्रदायिक सद्भाव' सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है.

ओडिशा भाजपा ने पत्र में कहा, “हम सांप्रदायिक हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं और घटना के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए एनआईए द्वारा निष्पक्ष जांच और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.” भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि 14 अप्रैल को हनुमान जयंती से दो दिन पहले एक मोटर साइकिल रैली पर ‘सुनियोजित तरीके से किए गए हिंसक हमले के कारण' हुई झड़पों के बाद संबलपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति ‘बिगड़' गई है.

भाजपा ने पत्र में लिखा, “पुलिस द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के अनुसार, एक विशेष समुदाय के लगभग 200 लोगों ने 12 अप्रैल को तलवारों, लोहे की छड़ों और डंडों से मोटरसाइकिल रैली पर हमला किया. पुलिस ने स्वीकार किया है कि सांप्रदायिक दंगा पूर्व नियोजित था. हमलावरों ने सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए कुछ आपत्तिजनक और देश विरोधी नारे भी लगाए.”

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
FIITJEE Coaching Shut Down: देशभर में फिटजी के कई सेंटर्स बंद होने से परेशानी में लाखों छात्र?