ग्रॉसरी स्टोर के गोदाम पर चलने लगा अश्लील विज्ञापन, दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की

बाहरी दिल्ली के डीसीपी समीर शर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले में किसी ने साजिश के चलते ये सब किया है ये सब जांच के बाद साफ हो पाएगा लेकिन बिना जांच के सोशल मीडिया पर ग्रॉसरी स्टोर को स्पा सेंटर बता देना और इस तरह की बातों से माहौल जरूर खराब हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पश्चिम विहार की दुकान पर चलने लगा अश्लील विज्ञापन (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi Police) के पश्चिम विहार में एक दुकान के बाहर लगे  इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड में अश्लील और आपत्तिजनक इश्तेहार चलने का वीडियो वायरल हुआ है. असल में ये पूरा मामला 28 मार्च का है. बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में राज मंदिर नाम से एक ग्रॉसरी का स्टोर है, इनकी कई ब्रांच हैं. 28 मार्च को अचानक स्टोर के गोदाम के डिस्प्ले बोर्ड में अश्लील बातें टैक्स्ट के तौर पर चलने लगीं. दुकान के मैनेजर ने वो देखा और सिस्टम को बंद कर दिया, लेकिन किसी ने इसकी वीडियो बना दी और एक दो दिन से उसे ट्विटर समेत सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू किया गया. वीडियो देखकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस पर पुलिस को एक्शन लेने के लिए कहा और पुलिस ने भी इसका जवाब दिया. ट्वीट में कहा गया कि पश्चिम विहार में स्पा सेंटर में खुले आम अश्लीलता जो होती है उसके इश्तेहार चलाए जा रहे है. 

मामला संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच की तो स्टोर के मैनेजर की तरफ से उन्हें बताया गया कि कोई स्पा सेंटर नहीं है बल्कि एक ग्रॉसरी स्टोर का गोदाम है, किसी ने 28 मार्च को वाईफाई हैक करके ये हरकत की है, पर कुछ सेकेंड में इसे हटा लिया गया. पहले स्टोर ने इसकी शिकायत नहीं की थी, लेकिन वीडियो वायरल होने पर स्टोर के मैनेजर ने पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट में इसकी शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट समेत कुछ धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. अब पुलिस की साइबर यूनिट जांच करेगी उसके बाद ही पता लगेगा कि किसने हैक करके ये अश्लील टैक्स्ट यहां डिस्प्ले किया या स्टोर के किसी कर्मचारी ने ये हरकत की ये सब जांच के बाद साफ होगा. फिलहाल उसी बोर्ड पर माफी और हैकिंग की बात स्टोर की तरफ से चलाई जा रही हैं.

बाहरी दिल्ली के डीसीपी समीर शर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले में किसी ने साजिश के चलते ये सब किया है ये सब जांच के बाद साफ हो पाएगा लेकिन बिना जांच के सोशल मीडिया पर ग्रॉसरी स्टोर को स्पा सेंटर बता देना और इस तरह की बातों से माहौल जरूर खराब हुआ है.

Featured Video Of The Day
CM Yogi Adityanath का सख्त संदेश Bihar के लिए भी संकेत? | UP News | Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article