भारत में कनाडा के राजनयिकों की तादाद अधिक, संख्या घटाए जाने की उम्मीद : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा- भारत का रुख साफ, कनाडा में हमारे राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और दोनों देशों में राजनयिकों की तादाद में समानता हो

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

''भारत (India) में कनाडा (Canada) के राजनयिक बहुत अधिक तादाद में हैं. हम उम्मीद करते हैं कि उनकी संख्या घटाई जाएगी.'' भारत से 41 कनाडाई डिप्लोमैट को जाने के लिए कहे जाने की खबर पर विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को यह बात कही. बागची ने कहा कि, हमने समानता की बात की थी. इसे लेकर अभी बातचीत चल रही है. हम इसके और डिटेल में अभी नहीं जाएंगे. भारत के मुकाबले कनाडा के राजनयिक अधिक तादाद में हैं.  

कनाडाई राजनयिक कब तक घटाए जाएंगे?  इस सवाल पर बागची ने कहा कि, बातचीत चल रही है. अभी इससे अधिक कुछ नहीं कह सकते. कनाडाई राजनयिकों की तादाद घटाए जाने के बाद छात्रों आदि को जारी होने वाले वीजा पर असर पड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, हमारी प्राथमिकता तादाद की समानता को लेकर है. 

कनाडा के पीएम के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, हमारा रुख साफ है. हमारे राजनयिकों की वहां सुरक्षा सुनिश्चित हो और यहां तादाद की समानता हो. 

ग्लासगो की घटना पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि, हमारे डिप्लोमैट को रोके जाने की घटना को हमने यूके सरकार के सामने उठाया है. 

Advertisement

अफगान दूतावास के बंद होने के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि, अफगान दूतावास काम कर रहा है. यहां जो राजनयिक हैं, हम उनके संपर्क में हैं. हैदराबाद और मुंबई का कांसुलेट भी काम कर रहा है. यह उनकी आंतरिक विवाद है. अफगानिस्तान के राजदूत नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, यहां जो राजनयिक हैं हम उनके संपर्क में हैं.

Advertisement

पाकिस्तान में पदस्थ अमेरिकी राजदूत के पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि, भारत ने अमेरिका से इसे लेकर अपनी चिंता जताई है. 

Advertisement

अरिंदम बागची ने मालदीव में नए राष्ट्रपति के चुनाव पर कहा कि, पीएम मोदी सबसे पहले शुभकामना देने वालों में शामिल रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -

अमेरिका ने भारत-कनाडा विवाद से दिल्ली-वाशिंगटन संबंधों पर असर पड़ने की रिपोर्ट खारिज की

पाकिस्तान ने पहले पाला तालिबान को, अब देश से निकाल रहा है अफगान को

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंक पर सियासत के कितने चैप्टर? | Jammu Kashmir | Do Dooni Char