नूंह हिंसा : जिले में अब 8 अगस्‍त तक बंद रहेगा इंटरनेट, पुलिस ने राजस्‍थान से 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नूंह पुलिस ने मेवात से सटे राजस्‍थान के इलाकों से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नूंह हिंसा के आरोप में पुलिस ने राजस्‍थान से जिन आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, वह सभी मेवात से सटे राजस्‍थान के जिलों के रहने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पुलिस के मुताबिक, हरियाणा से सटे राजस्थान के इलाकों के लोग प्लानिंग के साथ नूंह में दाखिल हुए थे. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को हुई हिंसा के बाद से प्रशासन लगातार हालात सामान्‍य करने की कोशिश में जुटा है. सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है तो किसी भी तरह की अफवाह को रोकने के लिए हिंसा के बाद से ही इंटरनेट बंद है. प्रशासन ने पहले 5 अगस्‍त तक इंटरनेट बंद का ऐलान किया था, लेकिन अब इस अवधि को बढ़ाकर 8 अगस्‍त कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस नूंह हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार कोशिशों में जुटी हुई है. हरियाणा से सटे राजस्‍थान के इलाकों में हरियाणा पुलिस की रेड जारी है.

नूंह पुलिस ने मेवात से सटे राजस्‍थान के इलाकों से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नूंह हिंसा के आरोप में पुलिस ने राजस्‍थान से जिन आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, वह सभी मेवात से सटे राजस्‍थान के जिलों के रहने वाले हैं.  

नूंह पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारियों के मुताबिक, हरियाणा से सटे राजस्थान के इलाकों के लोग पूरी प्लानिंग के साथ नूंह जिले में दाखिल हुए थे. उन्‍होंने बताया कि इन लोगों ने सबसे पहले नूंह जिले के बड़कली इलाके में दंगा और आगजनी शुरू की थी. बड़कली से दो किलोमीटर आगे भदास इलाके में शक्ति सिंह की हत्या की गई थी. 

Advertisement

बता दें कि हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्‍व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की ओर से निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया था. हिंसा के दौरान दो होमगार्ड और चार आम लोगों की मौत हो गई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* हरियाणा में धार्मिक स्थल पर पेट्रोल बम फेंकने का मामला, 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजे गए आरोपी
* नूंह हिंसा में साजिश और पाकिस्‍तान कनेक्‍शन की जांच कर रही है पुलिस : एडीजीपी
* हिंसा प्रभावित नूंह में बुलडोजर कार्रवाई के तीसरे दिन ढहाए गए करीब 24 मेडिकल स्टोर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी