VIRAL VIDEO: भाषण देते-देते सूख गया महिला अधिकारी का गला, पानी का ग्लास लेकर खुद पहुंचीं वित्तमंत्री

कार्यक्रम में भाषण देते समय NSDL प्रबंध निदेशक, पद्मजा चंदुरु ने स्टाफ से पानी मांगा. इसी बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उनके पास गई और उन्होंने पानी दे दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शनिवार को एनएसडीएल की सिल्वर जुबली (Silver Jubilee) का कार्यक्रम था.
मुंबई:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की प्रबंध निदेशक को पानी देती हुईं नजर आ रही है. दरअसल नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड की प्रबंध निदेशक, पद्मजा चंदुरु कार्यक्रम के दौरान भाषण दे रही थीं. इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थी. 

भाषण देते समय चुंदरु ने स्टाफ से पानी मांगा. इसी बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उनके पास गई और उन्होंने पानी दे दिया. वीडियो में वित्त मंत्री अपनी सीट से उठती हुई दिख रही है और कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं एमडी पद्मजा चुंदरू (Padmaja Chunduru) को पानी का ग्लास दे रही हैं. निर्मला सीतारमण के इस व्यवहार ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया और लोगों ने जमकर उनके लिए तालियां बजाई. वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: तेंदुए को पकड़ने में छूटे पुलिसकर्मियों के पसीने, SHO पर कूदकर किया हमला

ये वीडियो शनिवार को एनएसडीएल की सिल्वर जुबली (Silver Jubilee) के कार्यक्रम का है, जो कि मुंबई में आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में छात्रों के लिए एनएसडीएल के निवेशक जागरूकता कार्यक्रम 'मार्केट का एकलव्य' का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि  "'मार्केट का एकलव्य' के माध्यम से, आप ऐसे कई लोगों तक पहुंचने में सक्षम होंगे, जिन्हें वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता है. ये सही समय है जब लोगों को बाजार के बारे में जानने का झुकाव होता है.

VIDEO: मुंबई में अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही सांसद नवनीत राणा ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाए

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर
Topics mentioned in this article