राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Adviser Ajit Doval) ने शनिवार को कहा कि कुछ लोग हैं जो धर्म और विचारधारा के नाम पर दुश्मनी पैदा करते हैं और जो पूरे देश को प्रभावित करता है. इसका मुकाबला करने के लिए धर्मगुरुओं को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि गलतफहमियों को दूर करने और हर धार्मिक संस्था को भारत का हिस्सा बनाने के लिए प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने यहां कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में अखिल भारतीय सूफी सज्जादनशीन परिषद (All India Sufi Sajjadanashin Council) द्वारा आयोजित एक अंतरधार्मिक सम्मेलन में विभिन्न धर्मों के धार्मिक नेताओं की उपस्थिति में यह टिप्पणी की.
सम्मेलन में डोभाल ने कहा, "कुछ लोग धर्म के नाम पर दुश्मनी पैदा करते हैं जो पूरे देश पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है. हम मूक दर्शक नहीं हो सकते हैं. धार्मिक दुश्मनी का मुकाबला करने के लिए, हमें एक साथ काम करना होगा और हर धार्मिक निकाय को भारत का हिस्सा बनाना होगा. हम साथ तैरेंगे और साथ डूबेंगे."
डोभाल ने कहा, "कुछ तत्व ऐसा माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जो भारत की प्रगति को बाधित कर रहा है. वे धर्म और विचारधारा के नाम पर कटुता और संघर्ष पैदा कर रहे हैं और यह पूरे देश को प्रभावित कर रहा है और यह देश के बाहर भी फैल रहा है."
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की चेतावनी निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा टीवी पर पैगंबर मुहम्मद पर की गई टिप्पणी के करीब दो महीने बाद आई है, जिसकी खाड़ी देशों ने भी निंदा की थी. इसके बाद भारत ने आश्वासन दिया था कि वह इस तरह के तत्वों द्वारा की गई टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेगा.
राजस्थान के उदयपुर में एक हिंदू दर्जी की दो मुस्लिमों ने कैमरे के सामने हत्या कर दी थी. शर्मा की टिप्पणी से देश के कुछ हिस्सों में झड़पें भी हुईं.
ये भी पढ़ें:
* '"अजीत डोभाल ने टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया"- पैगंबर विवाद पर बोला ईरान
* कश्मीर में जारी टारगेट किलिंग को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से मिले NSA अजीत डोभाल
* “अफगानिस्तान के साथ रहा है भारत और हमेशा रहेगा”; दुशान्बे में कई देशों के एनएसए प्रमुखों के बीच बोले अजित डोभाल
एनएसए अजित डोभाल ने कहा, 'हमें कल की तैयारी के लिए परिवर्तन लाना होगा'