अजीत डोभाल ने फ्रांस के राष्ट्रपति के सलाहकार से बातचीत की, चर्चा के केंद्र में PM मोदी की पेरिस यात्रा

फ्रांस की यात्रा के दौरानPM मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के साथ विस्तृत बातचीत होनी है. भारतीय वायुसेना के लिए 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के बाद भारत और फ्रांस के रक्षा संबंधों में बढ़ोतरी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पिछले सप्ताह फ्रांस के कई शहरों में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं.(फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को पेरिस में होने वाली बैस्टिल डे परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोन से विविध विषयों पर विस्तृत चर्चा की जिसके केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगले सप्ताह होने वाली पेरिस यात्रा रही. डोभाल और बोन के बीच हुई चर्चा के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि इनके बीच चर्चा का मुख्य एजेंडा प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की तैयारियों एवं सम्पूर्ण सामरिक सहयोग रहा. समझा जाता है कि बोन ने डोभाल को पेरिस में सुरक्षा की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया.

पिछले सप्ताह पुलिस की गोलीबारी में एक किशोर की मौत के बाद फ्रांस के कई शहरों में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. प्रधानमंत्री मोदी 14 जुलाई को पेरिस में होने वाली बैस्टिल डे परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी भी अपने फ्रांसीसी समकक्षों के साथ भाग लेगी.

बोन ने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति के बारे में उन्हें जानकारी दी. फ्रांस की इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के साथ विस्तृत बातचीत होनी है. भारतीय वायुसेना के लिए 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के बाद भारत और फ्रांस के रक्षा संबंधों में बढ़ोतरी हुई है. फ्रांस की रक्षा कंपनी साफ्रान के भारत के साथ संयुक्त रूप से इंजन के विकास की बात भी चल रही है.

Advertisement

इस बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोन भारत यात्रा पर हैं और वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (अजीत डोभाल) से मिले हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें :- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir ने NDTV को बताया अपना पूरा सियासी प्लान, कहा- नहीं छोड़ेंगे बच्चों को पढ़ाना