मेघालय में मंगलवार को विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान की काउंटिंग जारी है. मॉरिंगकेंग और राजबाला विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की जारी गणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) आगे चल रही है.निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, मॉरिंगकेंग सीट पर एनपीपी के पिनिएड सिंह सियेम कांग्रेस के उम्मीदवार और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हाईलैंडर खारमलकी से 1816 वोटों से आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार से कथित तौर पर जुड़ी 1,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति सीज़
राजबाला विधानसभा सीट पर उपलब्ध रुझानों के मुताबिक एनपीपी के मोहम्मद अब्दुस सालेह निकटतम प्रतिद्वंद्वी हाशिना यास्मीन मंडल से 1949 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. विधानसभा की इन तीनों सीटों के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को हुए थे. वहीं मॉफलांग सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी यूडीपी आगे चल रही है, जहां पार्टी उम्मीदवार यूगेनेसन लिंगदोह कांग्रेस के केनेडी कॉर्नेलियस खाइरेम से 4401 वोटों से आगे चल रहे हैं.
उपचुनाव 2021: राजस्थान की सभी सीटों पर कांग्रेस, मध्य प्रदेश और असम में भाजपा आगे