कॉलेज में मस्ज़िद के दावे पर अब छात्रों ने किया विरोध, कॉलेज गेट पर बैठकर पढ़ी हनुमान चालीसा

प्रदर्शनकारी छात्राओं का कहना है की ये विद्या का मंदिर है. इतनी बड़ी संख्या मे नमाजियों का पहुंचने से इसकी पर पवित्रता भंग होती है. ये शक्ति प्रदर्शन है इसको सहन नहीं करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूपी कॉलेज पर वक्फ बोर्ड की दावेदारी से नाराज छात्रों का प्रदर्शन.
वाराणसी:

वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज परिसर के भीतर एक मस्जिद और उसके सामने की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे से विवाद खड़ा हो गया है. कॉलेज मे आज जमकर हंगामा हुआ और तनाव का माहौल बन गया. छात्रों ने परिसर स्थित मस्जिद और मजार में घुसकर हनुमान चालीसा का पाठ करने कोशिश की. पुलिस ने उनको रोका तो छात्र यूपी कॉलेज के गेट पर ही बैठ गए और वही हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया. दरअसल यूपी (उदय प्रताप कॉलेज ) कॉलेज क़ो वक्फ बोर्ड का नोटिस दिए जाने की खबर फैलने के बाद बीते जुमे की नमाज़ मे करीब पांच सौ नमाजी यहां पहुंच गए थे. जबकि आम तौर पर मस्जिद मे जुमे की नमाज मे पांच छह लोग ही नमाज़ पढ़ने जाते रहे है. इतनी बढ़ी संख्या क़ो देखकर वहां पढ़ रहे छात्रों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.

आज विरोध में छात्र हनुमान चालीसा का पाठ मस्जिद में करने पहुंचे गए. हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया. ऐसे में कॉलेज के मुख्य द्वार पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ मे विरोध प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारी छात्राओं का कहना है की ये विद्या का मंदिर है. इतनी बड़ी संख्या मे नमाजियों का पहुंचने से इसकी पर पवित्रता भंग होती है. ये शक्ति प्रदर्शन है इसको  सहन नहीं करेंगे.

जानें पूरा मामला

उदय प्रताप कॉलेज को 2018 में एक नोटिस भेजा गया था जिसमें दावा किया गया था कि परिसर में स्थित मस्जिद और कॉलेज की जमीन टोंक के नवाब द्वारा वक्फ बोर्ड को दान की गई थी. प्राचार्य डीके सिंह ने हाल ही में बताया था कि इसी दावे के साथ कॉलेज परिसर को वक्फ की संपत्ति बताया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘यह नोटिस वाराणसी निवासी वसीम अहमद खान की ओर से भेजा गया था. कॉलेज के तत्कालीन सचिव ने उसी समय नोटिस का जवाब दे दिया था जिसमें कहा था कि मस्जिद अवैध रूप से बनाई गई है, जबकि कॉलेज की संपत्ति न्यास की है, इसे न तो खरीदा जा सकता है और न ही बेचा जा सकता है.''

Advertisement

सिंह ने बताया कि बाद में 2022 में वक्फ बोर्ड द्वारा मस्जिद में निर्माण का प्रयास किया गया जिसे कॉलेज प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने रुकवा दिया. प्राचार्य ने आरोप लगाया कि कॉलेज के कनेक्शन से चोरी कर मस्जिद में बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था जिसे कटवा दिया गया.

Advertisement

कॉलेज का इतिहास

उदय प्रताप स्वायत्त कॉलेज की अवधारणा राजर्षि उदय प्रताप सिंह जुदेव ने इस क्षेत्र के समाज में मूल्यों का निर्माण करने के उद्देश्य से पेश की थी. इसकी शुरुआत उस समय हुई जब जुदेव ने 1909 में वाराणसी में हीवेट क्षत्रीय हाईस्कूल की स्थापना की जो 1921 में इंटरमीडिएट कॉलेज बन गया और इसका नाम उदय प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज कर दिया गया. इसके बाद, 1949 में यहां स्नातक कक्षाएं शुरू होने के साथ यह डिग्री कॉलेज हो गया. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कॉलेज के 115वीं स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया था.

Advertisement

Report - Piyush Acharya 

ये भी पढ़ें- दलित प्रेरणा स्थल पर बैठे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ayushman Yojana Scam: Madhya Pradesh के सरकारी अस्पतालों में फैला है दलालों का जाल! | NDTV India