अब यदि बीजेपी के नेता गलत बयानी करेंगे तो वे पीएम मोदी की बेइज्जती करेंगे : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कमाल फारुकी ने कहा - मैं बोर्ड की तरफ से प्रधानमंत्री के बयान का स्वागत करता हूं, उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी के बयान का असर होगा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर पार्टी नेताओं को फालतू की बयानबाजी से बचने की हिदायत दी है. इस पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कमाल फारुकी ने कहा है कि, ''मैं बोर्ड की तरफ से प्रधानमंत्री के बयान का स्वागत करता हूं. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी के बयान का असर होगा. अगर अब भी बीजेपी के नेता गलत बयानी करेंगे तो वे प्रधानमंत्री मोदी की बेइज्जती करेंगे.'' 

कमाल फारुकी ने कहा कि, ''मैं गृहमंत्री से भी निवेदन करूंगा कि ऐसे बयान देने वालों से पुलिस सख्ती से निपटे. अगर कोई मुसलमान गलतबयानी करता है तो उस पर कार्रवाई और वैसी ही कार्रवाई किसी हिंदू के खिलाफ भी हो.''

उन्होंने कहा कि, ''प्रधानमंत्री मोदी सबके प्रधानमंत्री हैं. हम उनके बयान को बहुत सकारात्मक मानते हैं.'' 

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को खत्म हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने पार्टी नेताओं को फालतू की बयानबाजी से बचने की हिदायत दी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने एनडीटीवी को बैठक में पीएम मोदी के संबोधन के बारे में जानकारी दी.

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुख्तार अब्बास नकवी ने अल्पसंख्यकों पर बयान देने वाले पार्टी नेताओं को लेकर प्रधानमंत्री की टिप्पणी की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार ये संदेश नहीं दिया है. पीएम मोदी लगातार अल्पसंख्यकों को लेकर बोलते हैं. हमारे लिए कोई अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक नहीं है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एनडीटीवी से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी टिप्पणी करने वालों को पहले भी सख़्त संदेश दिया है और कार्रवाई भी की है. वहीं फिर से हिदायत दी है.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया
Topics mentioned in this article