अब Youtube कंटेंट पर भी होगी सरकार की नजर : NDTV से खास बातचीत में I&B सेक्रेटरी अपूर्व चंद्रा

सूचना एवं प्रसारण सचिव ने बताया कि सोशल मीडिया के काफी कंटेंट को हम मॉनिटर करते हैं. यूट्यूब के चैनल्स को फिलहाल नहीं देख रहे, पर आगे हम निश्चित कंटेंट को देखकर कारवाई करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मणिपुर में भी काफी हैंडल्स से वीडियो डाले गए, जिससे भ्रांति हो सकती थी - I&B सेक्रेटरी अपूर्व चंद्रा
नई दिल्‍ली:

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B) की नज़र अब यूट्यूब (Youtube) के कंटेंट पर भी होगी. NDTV से खास बातचीत में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि मणिपुर के काफी हैंडल्स ब्लॉक किए गए हैं और उनपर कार्रवाई हो रही है. गलत कंटेंट को लेकर एक न्‍यूज चैनल दो दिन के लिए बैन भी किया गया. फैक्‍ट चेक यूनिट(Fact Check Unit) को और सुदृढ़ करने की दिशा में काम हो रहा है. इसमें अपील का भी अधिकार होगा. 

सूचना एवं प्रसारण सचिव ने बताया कि सोशल मीडिया के काफी कंटेंट को हम मॉनिटर करते हैं. मणिपुर में भी काफी हैंडल्स से वीडियो डाले गए, जिससे भ्रांति हो सकती थी और लोगों में गलत संदेश जा सकता है, तो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity) के साथ मिलकर कारवाई कर रहे हैं. कुछ न्यूज चैनल पर भी कारवाई की है. एक टीवी चैनल जो मणिपुर का नहीं है, उसके कंटेंट को लेकर उसको दो दिन के लिए बैन किया है. कंटेंट गलत न जाए, उसको लेकर हमारा सतत प्रयास है.

उन्‍होंने बताया कि फैक्‍ट चेक यूनिट को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने नियम भी बनाए हैं. इसके अलावा हम फैक्‍ट चेक यूनिट्स को सुचारू बनाने को लेकर काम कर रहे हैं. इससे लोगों को पता रहेगा कि कौन-कौन सी कारवाई की है. वेबसाइट के ज़रिए लोगों की जानकारी में हो कि किन-किन चीजों पर कारवाई की है. फैक्‍ट चेक यूनिट के अंदर शिकायत निवारण और अपील करने का सिस्टम भी कर रहे हैं. अगर किसी चैनल की खबर को हम मिसलीडिंग करार देते हैं, तो उनके पास भी अपील करने की सुविधा हो.

फैक्ट चेक यूनिट के बारे में बताते हुए अपूर्व चंद्रा ने कहा कि फैक्‍ट चेक को लेकर भ्रम की वजह से पिटीशन भी फाइल हुई है. हमारी फैक्ट चेक यूनिट केंद्र शासन के अधीन आने वाली खबरों का फैक्ट चेक करती है. फैक्ट चेक यूनिट ऑथेंटिक है, देश का भरोसा है. अब तक किसी ने नहीं कहा कि जो कारवाई की वो गलत है. पिछले 2 साल के भीतर करीब 1100 खबरों का ही फैक्ट चेक किया है.  यूट्यूब के चैनल्स को फिलहाल नहीं देख रहे, पर आगे हम निश्चित कंटेंट को देखकर कारवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV