यूपी में अब खुशबू भी चुनावी, अखिलेश यादव ने लॉन्च किया समाजवादी परफ्यूम

अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना तंज किया कि अगर यह परफ्यूम उन्हें मिल जाए तो वे इसकी खुशबू भले ना बदल पाएं लेकिन रंग जरूर बदल देंगे

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में समाजवादी परफ्यूम लॉन्च किया.
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज लखनऊ में एक समाजवादी परफ्यूम (Samajwadi Perfume) लॉन्च किया, जो कि 22 प्राकृतिक खुशबुओं से बना है. इसकी बॉटल का रंग  पार्टी के झंडे जैसा लाल और हरा है. अखिलेश ने सीएम योगी का नाम लिए बिना तंज किया कि अगर यह परफ्यूम उन्हें मिल जाए तो वे इसकी खुशबू भले ना बदल पाएं लेकिन रंग जरूर बदल देंगे. परफ्यूम बनाने वाले समाजवादी पार्टी के एमएलसी पम्मी जैन कन्नौज के इत्र कारोबारी हैं. उनका कहना है कि परफ्यूम बनाने में अखिलेश यादव की भी राय शामिल है. 

समाजवादी पार्टी दफ़्तर में समाजवादी परफ्यूम लॉन्च हुआ. अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य नेताओं ने परफ्यूम की शीशियां हाथों में लेकर मंच से दिखाईं. इसकी बॉटल का रंग सपा के झंडे की तरह लाल और हरा है.  

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ''एक बहुत अच्छा परफ्यूम बनाया है. उन्होंने कहा कि जो महकते हुए जाएंगे, वे समाजवादी पार्टी और समाजवादी विचारधारा याद दिलाते हुए जाएंगे. रंग भी लाल हरा रखा है. अगर कहीं दूसरी जगह चली जाए यह बॉटल तो खुश्बू बदल पाएं या ना बदल पाएं, रंग जरूर बदल देंगे.'' 

अखिलेश यादव ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जब पत्रकार यह परफ्यूम लगाकर जाएंगे तो उन्हें पता चल जाएगा की अब किसकी सरकार आने वाली है. अखिलेश यादव ने कहा कि ''जब यह हमारे पत्रकार साथी लगाकर जाएंगे तो समाजवादी खुश्बू वहां भी पहुंच जाएगी. वे जान जाएंगे कि कौन आने वाला है?'' 

परफ्यूम बनाना वाले पार्टी के एमएलसी और परफ्यूमर पम्मी जैन ने बताया कि इसे दो वैज्ञानिकों ने चार महीने में तैयार किया है. इसमें 22 प्राकृतिक खुश्बुएं हैं. और इसके बाद बनने वाले परफ्यूम में 24 प्राकृतिक खुशबू होंगी. इस संख्या का सियासी महत्व भी है. 

पम्मी जैन ने कहा कि ''22 प्राकृतिक खुशबू का इसलिए मेल किया गया क्योंकि उत्तर प्रदेश में सन 2022 में चुनाव आने वाले हैं. यह जो नफरत की दीवार, नफ़रत की आंधी प्रदेश में फैली हुई है, यह समाजवादी इत्र नफरत की आंधी को खत्म करके प्रेम और भाईचारे का माहौल बनाने का काम करेगा. इसके बाद एक और खुशबू की तैयारी हो रही है जिसमें 24 प्राकृतिक खुशबू होंगाी. वह सन 2024 में पूरे देश में जो नफरत की आंधी फैली है, उसको भी हटाने का काम करेगा.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Telangana-Chevella Bus Accident: Stone Chips से भरा ट्रक बस Bus पर पलटा | 19 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article