BSNLऔर डाक विभाग ने सिम कार्ड की बिक्री और मोबाइल रिचार्ज सेवाओं का देशभर में विस्तार करने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता किया है. इस समझौते के तहत, डाक विभाग देश भर में BSNL सिम कार्ड और मोबाइल रिचार्ज सेवाओं की बिक्री के लिए अपने 1.65 लाख से अधिक डाकघरों के डाक नेटवर्क का इस्तेमाल करेगा.
पॉइंट्स ऑफ सेल के रूप में करेंगे काम
इस समझौते के तहत डाकघर BSNL मोबाइल सिम की बिक्री और मोबाइल रिचार्ज के लिए पॉइंट्स ऑफ सेल के रूप में कार्य करेंगे. BSNL सिम स्टॉक और प्रशिक्षण सेवायें उपलब्ध कराएगा जबकि डाक विभाग BSNL के लिए नए ग्राहकों को जोड़ेगा और सुरक्षित तरीके से लेनदेन की सुविधा प्रदान करेगा.
BSNL के प्रधान महाप्रबंधक दीपक गर्ग ने कहा,
"इससे नागरिक—विशेषकर ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में—अपने निकटतम डाकघर में आसानी से मोबाइल सेवाएँ प्राप्त कर सकेंगे".
यह समझौता 17.09.2025 से एक साल के लिए प्रभावी है और बाद में इसका नवीकरण किया जा सकता है.