अब दिल्ली में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 10 हजार नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे

दिल्ली के पड़ोसी गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा की स्थिति थोड़ी बेहतर रही तथा वहां की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

हवा की गति में कमी के कारण सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में रही. विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 304 दर्ज किया गया, जो रविवार को 355 था.

दिल्ली के पड़ोसी गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा की स्थिति थोड़ी बेहतर रही तथा वहां की वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में रही.

इसके विपरीत सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम की वायु गुणवत्ता 187 के साथ ‘मध्यम' थी.ऊर्जा, पर्यावरण एवं जल परिषद (सीईईडब्ल्यू) के वरिष्ठ अधिकारी अभिषेक कर ने कहा, ‘‘दिल्ली का एक्यूआई 25 अक्टूबर को 270 से बढ़कर 27 अक्टूबर को 356 हो गया. यह वृद्धि हवा की दिशा और गति में बदलाव के कारण हुई.''

उन्होंने कहा, ‘‘सीएक्यूएम को इन पूर्वानुमानों के आधार पर जीआरएपी के चरण तीन या चार को पहले से ही लागू करने पर विचार करना चाहिए. इसके अलावा, अधिकारियों को दीपावली के दौरान वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए पटाखों पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करना चाहिए.''

  1. सीपीसीबी के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी की हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 प्रमुख प्रदूषक थे. शाम पांच बजे पीएम 2.5 का स्तर 121 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, जबकि पीएम 10 का स्तर 239.5 रहा.
  2. वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार, रविवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन का सबसे बड़ा योगदान रहा, जो लगभग 10.7 प्रतिशत था.
  3. दिल्ली सरकार ने सोमवार को 10,000 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को तैनात करने की योजना की घोषणा की, जिन्हें जिन्हें पिछले साल सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.
  4. मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को परिवहन विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) सहित विभिन्न एजेंसियों के सहयोग से तैनात किया जाएगा.
  5. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक था.

मौसम विभाग ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 20 डिग्री सेल्सियस और 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'Jaya Amitabh Bachchan' कहने पर फ‍िर भड़कीं Jaya Bachchan | Rajya Sabha