पेट्रोल-डीजल ही नहीं, आम जरूरत की इन चीजों की कीमतों में भी इस माह हुआ है इजाफा...

पेट्रोल-डीजल के अलावा आम जरूरत की कुछ अन्‍य वस्‍तुओं और उत्‍पादों की कीमत बढ़ी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार के बाद बुधवार को बढ़ोत्‍तरी की गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे का इजाफा किया है. मंगलवार को देश की राजधानी में पेट्रोल की कीमत ₹ 96.21 लीटर थी जबकि डीजल  ₹ 87.47 लीटर के रेट से बेचा जा रहा था. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में आज डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं पेट्रोल की कीमत बढ़कर 97.01 प्रति लीटर हो गई है. यह बढ़ोत्‍तरी चालू वित्‍त वर्ष के आखिरी महीने यानी मार्च में हुई हैं. ईंधन के अलावा आम जरूरत की कुछ अन्‍य वस्‍तुओं और उत्‍पादों की कीमत बढ़ी हैं.

आइए जानते हैं किन किन वस्‍तुओं की कीमत बढ़ी है...

पैक्‍ड दूध हुआ महंगा: अमूल, मदर डेरी और पराग जैसे सहकारी दुग्‍ध संघों ने अपने दूध की कीमत में प्रति लीटर दो रुपये का इजाफा किया है. मध्‍य प्रदेश में सांची मिल्‍क को-ऑपरेटिव फेडरेशन ने भी दाम बढ़ाए हैं लेकिन सांची ब्रांड के दूध के दाम 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. 

LPG की कीमतें बढ़ीं : न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, घरेलू रसोई गैस (या एलपीजी) के दाम भी मंगलवार को बढ़ाए गए. घरेलू रसोई गैस (LPG Cylinder Price) की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यानी अब आपको एक सिलेंडर के लिए 50 रुपये अधिक चुकाने होंगे. नवीनतम मूल्य वृद्धि के साथ, दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो जाएगी. जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 976 पहुंच जाएगी. वहीं चेन्नई में एक रसोई गैस के लिए 965.50 रुपये और लखनऊ में 987.50 रुपये चुकाने होंगे. बता दें कि इससे पहले घरेलू रसोई गैस के दामों में 6 अक्टूबर 2021 को बढ़ोतरी की गई थी. 

Advertisement

पेट्रोल-डीजल की कीमतें करीब चार माह बाद बढ़ीं: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब 137 दिन बाद इजाफा किया है. वैश्विक स्‍तर पर कच्‍चे तेल की  कीमतों में वृद्धि के कारण तेल विपणन कंपनियों को यह कदम उठाना पड़ा है. 

Advertisement

CNG की बढ़ाई गई कीमतें :कारों और अन्‍स वाहनों में ईंधन के तौर पर इस्‍तेमाल, कम्‍प्रेस्‍ड नेचुरल गैस (CNG)के दाम भी बढ़े हैं. 8 मार्च से दिल्‍ली में सीएनजी के दाम प्रति किलो 50 पैसे बढ़ाए गए हैं. एनसीआर में यह वृद्धि एक रुपये प्रति किलो है. 

Advertisement

मैगी नूडल्‍स के लिए चुकाने होंगे अधिक दाम : मैगी नूडल्‍स की निर्माता नेस्‍टले ने इस माह इसकी कीमत दो रुपये प्रति पैक बढ़ाई है. मैगी नूडल्‍स का जो डोठा पैक पहले 12 रुपये में आता था, अब 14 रुपये में उपलब्‍धहोगा. बड़े पैक्‍स के लिए कंज्‍यूमर्स को अब तीन रुपये अधिक चुकाने होंगे. इसके साथ ही नेस्‍कैफ क्‍लासिक, ब्रू और ताजमहल की कीमतों में भी इजाफा किया गया है.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* "“पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 355 लागू हो”: कांग्रेस नेता अधीर रंजन राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
* "'दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए बैटरी...' : नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP पर बोला हमला
* "छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में हजारों आदिवासियों ने कलेक्टर दफ्तर घेरा

Featured Video Of The Day
G20 Summit 2024 में कुछ यूं मिले PM Modi और Joe Biden