एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो).
हैदराबाद:
ऑल इडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने खराब प्रदर्शन से निराश नहीं है. उन्होंने इस पश्चिमी राज्य में संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने का संकल्प जताया.
गुजरात में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे एआईएमआईएम ने 13 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन एक भी सीट उसके खाते में नहीं आई.ओवैसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पार्टी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘नतीजे मनमुताबिक नहीं आने के बावजूद, एआईएमआईएम हतोत्साहित नहीं है.''
उन्होंने पार्टी को वोट देने वाले मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया और यह भी कहा कि पार्टी लोगों के फैसले का सम्मान करती है.
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: रामचरित मानस की चौपाई सुनाकर Arvind Kejriwal पर क्या बोले Manoj Tiwari?