महाराष्ट्र के इस जिले में कोरोना टीकाकरण नहीं कराने वालों को न मिलेगा राशन, न ही ईंधन

औरंगाबाद,  में औरगांबाद जिला प्रशासन ने राशन की दुकानों, गैस एजेंसियों और पेट्रोल पंपों को केवल उन नागरिकों को किराने का सामान और ईंधन की आपूर्ति करने के लिए कहा है, जिन्होंने कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक ली है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टीकाकरण नहीं कराने वालों को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में राशन और ईंधन नही दिया जायेगा
औरंगाबाद:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में औरगांबाद जिला प्रशासन ने राशन की दुकानों, गैस एजेंसियों और पेट्रोल पंपों को केवल उन नागरिकों को किराने का सामान और ईंधन की आपूर्ति करने के लिए कहा है, जिन्होंने कोविड-19 टीके (Covid-19 vaccine) की कम से कम एक खुराक ली है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि औरंगाबाद राज्य के 36 जिलों में टीकाकरण के लिहाज़ से 26वें स्थान पर है. अधिकारियों ने बताया कि जिले में 55 प्रतिशत पात्र लोगों का टीकाकरण किया गया है जबकि राज्य में 74 फीसदी लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार रात जारी आदेश में औरंगाबाद के कलेक्टर सुनील चव्हाण ने उचित मूल्य की दुकानों, गैस एजेंसियों और पेट्रोल पंपों के अधिकारियों को ग्राहकों के टीकाकरण प्रमाण पत्र (Vaccination certificate) को देखने का निर्देश दिया.

पिछले कुछ महीनों में दैनिक कोविड टीकाकरण में आ रही गिरावट, आंकड़ों में आया सामने

उन्होंने कहा कि अगर आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो प्रशासन संबंधित लोगों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी रोग अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगा.

कलेक्टर ने हाल ही में यह भी आदेश दिया था कि जिन लोगों ने कोविड रोधी टीके की एक भी खुराक नहीं ली है, उन्हें औरंगाबाद के ऐतिहासिक स्थलों और स्मारकों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए औरंगाबाद जिला परिषद ने शाम को भी टीकाकरण करने का फैसला किया है.

Advertisement

WHO से स्वीकृत COVID-19 रोधी टीकों के निर्माता COVAX को प्राथमिकता दें : विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख

जिला परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी सुधाकर शेकले ने पीटीआई-भाषा से कहा, “कई लोग सुबह से शाम तक खेत में काम करते हैं। जिला परिषद जिले शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक उनका टीकाकरण करवाएगी.”

Advertisement

भारत में टीकाकरण की चुनौतियां, दिसंबर तक लक्ष्‍य हासिल करने पर सवाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Elections 2024: राष्ट्रपति पद के लिए कल वोटिंग, Kamala Harris और Donald Trump किसकी होगी जीत?