एक युवक को गाड़ियों पर खतरनाक स्टंट करना भारी पड़ गया. थाना सेक्टर-113 की नोएडा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि युवक ने वाहन पर स्टंट किया था. इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया. इसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. युवक की पहचान गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्राम सोरखा के राजीव पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है.
गौरतलब है कि दिनांक 22/05/2022 को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर युवक के खतरनाक स्टंट करने के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया. पुलिस ने गाड़ियों पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. साथ ही स्टंट में प्रयुक्त गाड़ियों को सीज कर दिया. स्टंट के दौरान युवक ने 02 फॉर्च्यूनर कार व 01 मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने बताया कि मामला सामने आते ही अभियुक्त के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
MP : मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग की मारपीट के बाद मौत के मामले में आरोपी BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार
नवाब मलिक PMLA केस : ED की चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, D गैंग के साथ साजिश रचने के आरोप