नोएडा : फैशन-शो के दौरान गिरा लोहे का खंभा, मॉडल की मौत एक अन्य घायल

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि मॉडल वंशिका की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नोएडा:

नोएडा के 16 ए के फिल्म सिटी में स्थित लक्ष्मी स्टूडियो में आयोजित किए जा रहे एक फैशन शो के दौरान एक हादसा हो गया. लाइटिंग के लिए लगाया गया खंभा स्टेज पर गिर गया. जिसकी चपेट में आकर रैंप वॉक कर रही मॉडल की मृत्यु मौके पर ही हो गई. जबकि इस घटना में एक अन्य युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आयोजक और लाइटिंग लगाने वाले चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के संबंध में पुलिस से कोई अनुमति नहीं ली गई थी. एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि फिल्म सिटी स्थित लक्ष्मी स्टूडियो में रविवार दोपहर फैशन शो के दौरान हादसा तब हुआ जब लाइटिंग का लोहे का जालनुमा खंभा गिरने से एक मॉडल की मौत हो गई.  मृतक की पहचान गौर सिटी-2 स्थित निवासी वंशिका चौपड़ा के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक की पहचान बॉबी राज के रूप में हुई है. 

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि वंशिका की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें-


 

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: भारी बारिश और जाम का जिंदगी पर क्या असर? | Weather News | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article