रोबोट सुरक्षा से लैस होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 20 किलो के बम को निष्क्रिय करने की है क्षमता

इसके वाटर जेट डिसरप्टर तकनीक से बम तुरंत निष्क्रिय किया जा सकता है. एयरपोर्ट पर पहले चरण में ऐसे 6 एमआरओवी तैनात किए जाने की योजना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में रोबोट सुरक्षा प्रणाली

Noida International Airport Robot Security: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है. अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रोबोट सुरक्षा प्रणाली से लैस किया जाएगा. इसको लेकर मिनी रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल (एमआरओवी) का प्रदर्शन शुक्रवार को एयरपोर्ट पर किया गया. यह सिस्टम विशेष रूप से विमान, ट्रेन, मेट्रो जैसी जगहों में ऑपरेशन के लिए डिजाइन किया गया है.

देश में ही तैयार किए गए 90 प्रतिशत हिस्से

एमआरओवी के 90 प्रतिशत से अधिक पुर्जे देश में ही तैयार किये गये, जिस वजह से ये किफायती है. इसके रोबोटिक आर्म 20 किलो से 9 किलो तक की वस्तु को 2.5 मीटर से 4 मीटर दूर से उठा ले जा सकते है.

पहली बार में 6 MROV तैयार किए जाने की योजना

इसके वाटर जेट डिसरप्टर तकनीक से बम तुरंत निष्क्रिय किया जा सकता है. एयरपोर्ट पर पहले चरण में ऐसे छह एमआरओवी तैनात किए जाने की योजना है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- इस महीने से शुरू होने जा रहा है नोएडा एयरपोर्ट, फिर इन 5 जगहों पर घूमने का मजा ले सकेंगे आप, आज से ही बना लें प्‍लान

The Future Summit: जेवर एयरपोर्ट के निर्माण से कैसे नोएडा की बदल जाएगी सूरत, व्हाइट पेपर प्रजेंटेशन से जानिए

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Jharkhand के Jamshedpur में भयावह हादसा, चलती कार में LPG Cylinder Blast, यात्री जलकर मरा