नोएडा में ट्रक और कैंटर की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 24 घायल

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है और मृतकों के पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा.
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. ये हादसा दनकौर क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार को हुआ. इस हादसे में 24 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जनपद मेरठ के तेज गढ़ी चौराहे की शर्मा बैंड पार्टी हापुड़ में एक कार्यक्रम करने के बाद कैंटर वाहन से रविवार की देर रात करीब ढाई बजे ईस्टर्न पेरिफेरल से फरीदाबाद के लिए जा रही थी. इसी दौरान ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कैंटर का टायर फट गया, जिसकी वजह से वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराया.

इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बैंड पार्टी में लगभग 30 लोग थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सोमपाल (50), रोहित (25), राजू (35) और अर्जुन (38) के रूप में हुई है.

पुलिस घटना की जांच कर रही है

सूचना मिलने पर थाना दनकौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और तत्काल घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है और मृतकों के पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया है. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है और ईस्टर्न पेरिफेरल पर मौजूद सीसीटीवी के जरिए भी बैंड पार्टी के वाहन की गति का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति से लेकर पॉलीग्राफी तक...डॉक्टर रेप केस और हत्या मामले का अपडेट 10 प्वाइंट्स में

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा के लिए CM N Biren Singh ने मांगी माफी