1 year ago
नई दिल्‍ली:

संसद में आज भी अविश्‍वास प्रस्‍ताव (No-Confidence Motion) पर बहस हो रही है. अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. राहुल गांधी ने संसद में बोलते हुए मणिपुर मुद्दे पर जमकर बोलते हुए सरकार को घेरा. जिसके बाद बीजेपी की तरफ से स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. आज सदन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्‍गज मंत्रियों के बहस में शामिल होने की खबर है. लोकसभा में मंगलवार को तीखी बहस हुई थी, जब विपक्ष ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया और सरकार पर मणिपुर में बड़ा विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "मौन व्रत" को तोड़ने के लिए विपक्षी गुट इंडिया को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर होना पड़ा. सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बहस का जवाब देंगे.

Here are the Highlights on No-Confidence Motion:

Aug 09, 2023 14:43 (IST)
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को घेरा
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि वह फ्लाइंग किस देते हैं. राहुल गांधी को क्या हो गया है? वहां (सदन में) इतनी सारी महिलाएं बैठी हैं, उनमें कोई शिष्टाचार नहीं है.
Aug 09, 2023 13:32 (IST)
राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत करेगी बीजेपी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ स्पीकर से शिकायत करेगी महिला सांसद. स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल ने सांसदों का अपमान किया.
Aug 09, 2023 13:30 (IST)
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से पूछे सवाल
आज संसद में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने राहुल से कई तीखे सवाल भी पूछे.
Aug 09, 2023 13:27 (IST)
स्मृति ईरानी ने न्यूजक्लिक का मुद्दा भी उठाया
स्मृति ईरानी ने संसद में बोलते हुए चीन और न्यूजक्लिक का मुद्दा भी जोरशोर से उठाया.
Aug 09, 2023 13:17 (IST)
दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजस्थान रवाना
दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजस्थान में अपने कार्यक्रम के लिए संसद भवन से रवाना हो गए.
Aug 09, 2023 13:12 (IST)
स्मृति ईरानी ने पूछा कि असम के नरसंहार पर चुप क्यों
राहुल गांधी के बयान के बाद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस से पूछा कि असम के नरसंहार पर चुप क्यों रहे.
Advertisement
Aug 09, 2023 13:09 (IST)
स्मृति ईरानी ने संसद में बोलते हुए कहा कि मणिपुर के गुनाहगार पकड़े गए हैं. कांग्रेस का इतिहास खून से सना हुआ है.
Aug 09, 2023 13:07 (IST)
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों और सिखों का दर्द भूल गए.
Advertisement
Aug 09, 2023 13:06 (IST)
स्मृति ईरानी ने कहा कि मणिपुर न खंडित है और ना ही होगा.
Aug 09, 2023 12:58 (IST)
स्मृति ईरानी ने राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मणिपुर देश का अभिन्न अंग है. जो है और रहेगा.
Advertisement
Aug 09, 2023 12:57 (IST)
स्मृति ईरानी ने कहा कि पहली बार राष्ट्र के इतिहास में भारत मां की हत्या की बात हुई. कांग्रेस ने तालियां बजाई, मणिपुर खंडित नहीं है.
Aug 09, 2023 12:56 (IST)
राहुल के बयान पर स्मृति ईरानी का पलटवार
संसद में राहुल गांधी के बयान पर अब बीजेपी नेता स्मृति ईरानी पलटवार कर रही हैं.
Advertisement
Aug 09, 2023 12:52 (IST)
स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों को घेरा
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने सदन में सवाल पूछते हुए कहा कि भारत माता की हत्या पर तालियां क्यों?
Aug 09, 2023 12:50 (IST)
राहुल के सवालों पर स्मृति ईरानी का जवाब
राहुल गांधी के बाद संसद में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने बोलना शुरू कर दिया है. राहुल के भाषण पर सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है.
Aug 09, 2023 12:47 (IST)
राहुल गांधी ने मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि एक मेरी मां यहां बैठी है दूसरी मेरी मां की मणिपुर में हत्या की है. सेना एक दिन में हालात को कंट्रोल कर सकती है. लंका को रावण के अहंकार ने जलाया था. पूरे देश में केरोसिन फेक रहे हो, देश को जलाने में लगे हो.
Aug 09, 2023 12:45 (IST)
राहुल गांधी ने कहा कि भारत एक आवाज है और हमारी जनता और दिल की आवाज है. भारत माता की हत्या मणिपुर में की गई है. मणिपुर के लोगों को मारकर हत्या की है. आप देशभक्त नहीं. इसलिए पीएम मणिपुर नही जा सकते.
Aug 09, 2023 12:40 (IST)
बीजेपी नेता किरन रिजिजू ने राहुल से पूछा सवाल
बीजेपी नेता किरन रिजिजू ने कहा कि राहुल ने जो कहा है उनसे सवाल पूछना चाहता हूं. 60 साल कांग्रेस ने रूल किया है और लोगों को प्रताड़ित किया है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
Aug 09, 2023 12:36 (IST)
राहुल गांधी ने बताया कि मैंने दूसरे कैम्प में एक और महिला से पूछा क्या हुआ तुम्हारे साथ,  वैसे ही वह कांपने लगी और वह बेहोश हो गई. यह सिर्फ दो उदाहरण है. मणिपुर में हिंदुस्तान को मारा है. इनकी राजनीति ने कत्ल किया है.
Aug 09, 2023 12:35 (IST)
राहुल गांधी ने बताया मणिपुर का दर्द
संसद में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैंने महिलाओं से पूछा क्या हुआ, तो उसने बताया कि मेरे छोटे से बच्चे को गोली मारी है. मैं पूरी रात उसके लाश के साथ लेटी रही, डर लगा घर छोड़ दिया. साथ लेकर कुछ नहीं आई.
Aug 09, 2023 12:34 (IST)
राहुल गांधी ने उठाया मणिपुर का मुद्दा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम अभी तक मणिपुर नही गए. उनके लिये यह हिंदुस्तान नहीं. दो भाग में बांट दिया. मैं रिलीफ कैम्प में गया. महिलाओं और बच्चों से बात की, जो पीएम ने आजतक नही किया.
Aug 09, 2023 12:33 (IST)
राहुल गांधी ने संसद सदस्यता बहाल होने पर जताया आभार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनकी लोकसभा सांसद की सदस्यता बहाल करने के लिए धन्यवाद भी दिया.
Aug 09, 2023 12:30 (IST)
राहुल गांधी ने कहा कि आज मैं दिमाग से नहीं, दिल से बोलना चाह रहा हूं. आज मैं एक-दो गोले ज़रूर दागूंगा, ज़्यादा नहीं. आप लोग रिलैक्स कर सकते हैं. समुद्रतट से कश्मीर की बर्फीली पहाड़ी तक गया, लेकिन यात्रा अभी ख़त्म नहीं हुई है. लोगों ने मुझसे पूछा, चल क्यों रहे हो...? मुझे शुरू में इसका जवाब पता नहीं था, लेकिन कुछ देर बाद बात समझ आने लगी. मैं उस चीज़ को समझना चाहता था, जिसके चलते 10 साल मुझे गालियां सुननी पड़ीं.
.
Aug 09, 2023 12:28 (IST)
राहुल गांधी ने सदन में बोलते हुए कहा कि यह देश एक आवाज है, देश के लोगों का दुख है, दर्द है. अगर इनकी बात सुनना है तो अहंकार छोड़ना पड़ेगा.
Aug 09, 2023 12:28 (IST)
राहुल गांधी ने कहा कि मैं किसानों से मिला और उसने कहां उसे अनाज का पैसा नही मिला. मुझे उसकी भूख की आवाज सुनाई दी.
Aug 09, 2023 12:27 (IST)
राहुल गांधी ने कहा कि मेरे दिल में उस समय अहंकार था. भारत ने उसे मिटा दिया. मुझे घुटने में दो तीन दर्द रहे. रोज मैं डर डर चलता था कि क्या मैं अगले दिन चल पाऊंगा. ऐसे में कोई ना शक्ति मदद करती है. 
Aug 09, 2023 12:27 (IST)
राहुल गांधी ने कहा कि लोगों ने पूछा क्यों चल रहे हो, शुरू में जवाब पता नही था. थोड़ी देर में बात समझ मे आनी लगी. जिस चीज से मुझे प्यार था. मैं उस चीज को समझना चाहता था कि 10 साल गाली सुननी पड़ी.
Aug 09, 2023 12:13 (IST)
संसद में राहुल गांधी का भाषण
संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी का भाषण हो रहा है.
Aug 09, 2023 11:42 (IST)
आप नेता को टमाटर की माला पहन देख राज्यसभा चेयरमैन ने जताया दुख
आप नेता सुशील गुप्ता को टमाटर की माला पहन राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुझे आपको ऐसे देख बहुत दुख हुआ. यकीनन मैं इस मामले को नेता प्रतिपक्ष के समक्ष उठाऊंगा.
Aug 09, 2023 11:25 (IST)
राज्यसभा की कार्यवाही 2:00 तक के लिए स्थगित
संसद में हंगामे के बीच आज राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया.
Aug 09, 2023 11:23 (IST)
विपक्षी सांसदों ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की
दिल्ली: विपक्षी सांसदों ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए संसद परिसर में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
Aug 09, 2023 11:17 (IST)
आप नेता सुशील गुप्ता टमाटर की माला पहन पहुंचे संसद
आप नेता सुशील गुप्ता आज टमाटर की माला पहन कर आए हैं. उनका कहना है कि देश में टमाटर इतना महंगा हो गया है कि वह एक आभूषण की तरह हो चुका है.
Aug 09, 2023 11:12 (IST)
अरविंद केजरीवाल ने जताया डॉ मनमोहन सिंह और शिबू सोरेन का आभार
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने राहुल गांधी, खरगे, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, शरद पवार, एम के स्टालिन, हेमंत सोरेन, केसीआर समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को लिखी चिट्ठी. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और शिबू सोरेन को विशेष धन्यवाद देते हुए चिट्ठी लिखी में लिखा कि स्वास्थ्य बेहद खराब होने के बावजूद लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में आप शामिल हुए.
Aug 09, 2023 11:10 (IST)
भाजपा सांसद रवि किशन ने विपक्षी गठबंधन पर बोला हमला
भाजपा सांसद रवि किशन ने  विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि 65 साल इन लोगों का शासन रहा, उसमें सारे वंशवादी रहे, परिवारवादी रहे. हमें भी भ्रमित करते रहे, लेकिन जब पीएम मोदी आए, 2014 के बाद पता चला कि हज़ारों-लाखों करोड़ रुपए गायब हो जाते थे. गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित, शोषित आज तरक्की कर रहा है...आज समस्त भाजपा और पूरा भारत कह रहा है- हे घमंडिया, छोड़ो इंडिया.

Aug 09, 2023 11:06 (IST)
दिल्ली: संसद द्वारा हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम विस्फोट की 78वीं बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जाएगी
दिल्ली: संसद द्वारा हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम विस्फोट की 78वीं बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. भारत में जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी के नेतृत्व में एक जापानी प्रतिनिधिमंडल संसद पहुंचा है.
Aug 09, 2023 11:04 (IST)
आरजेडी सांसद मनोज झा ने मणिपुर पर नियम 267 के तहत राज्यसभा में नोटिस किया.
Aug 09, 2023 11:04 (IST)
अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी की तरफ से बोलेंगे ये नेता
अविश्वास प्रस्ताव पर आज बीजेपी की ओर से दोपहर 12 बजे स्मृति ईरानी बोलेंगी. वहीं अमित शाह पांच बजे
बोलेंगे. 
Aug 09, 2023 10:59 (IST)
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी पूछा सवाल
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री इतने आश्वस्त हैं - तो वे चर्चा के पहले दिन वहां(संसद) क्यों नहीं थे? बड़ी बातें करना और अच्छी कार्रवाई नहीं करना, यही PM मोदी और उनकी सरकार की पहचान है... समस्या यह नहीं है कि वे किस मुद्दे पर बोलेंगे, बल्कि यह है कि उन्होंने मणिपुर या हरियाणा और विभिन्न अन्य राज्यों में जहां सांप्रदायिक हिंसा हुई है, वहां क्या किया है...हम इंतजार करेंगे कि PM मोदी न सिर्फ अविश्वास प्रस्ताव पर बल्कि मणिपुर पर भी क्या कहते हैं.
Aug 09, 2023 10:54 (IST)
दिल्ली सीएम ने खरगे और राहुल गांधी को लिखा पत्र
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखकर "जीएनसीटीडी (संशोधन) विधेयक, 2023 के खिलाफ मतदान करने में उनकी पार्टी के समर्थन के लिए दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की ओर से आभार व्यक्त किया."
Aug 09, 2023 10:52 (IST)
कांग्रेस सांसद गोरव गोगोई ने गृह मंत्री से पूछे सवाल
गृह मंत्री आज संसद में अपनी बात रखेंगे. जिस पर कांग्रेस सांसद गोरव गोगोई ने कहा कि गृह मंत्री से मेरा सवाल है- 1. उन्होंने मणिपुर जाकर एक कमिटी गठित की थी तो उस कमिटी ने अब तक क्या काम किया? 2.अमित शाह ने एक और पीस कमिटी बनाई थी उन्होंने कितनी बेठक की? और 3. मणिपुर के गृह विभाग ने असम राइफल्स के खिलाफ FIR दर्ज की है और असम राइफल्स अमित शाह(गृह मंत्रालय) के अधीन है तो यह कैसा काम डबल इंजन सरकार कर रही है?... 
Aug 09, 2023 10:50 (IST)
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर बोला हमला
बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कहा कि इन 75 सालों में कांग्रेस और उनके समर्थन वाली पार्टियों ने देश को तीन चीजें दीं जो देश को दीमक की तरह खा रही हैं. एक है वंशवाद...दूसरा है भ्रष्टाचार... तीसरा है तुष्टीकरण... अल्पसंख्यकों को गुमराह करके वोट बैंक की राजनीति हो रही है और वे देश में नीतियों को लागू नहीं होने दे रहे.
Aug 09, 2023 10:48 (IST)
राहुल गांधी आज सदन में 12 बजे बोलना शुरू करेंगे
कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी आज हमारी तरफ से (सदन में) 12 बजे बोलना शुरू करेंगे.
Aug 09, 2023 10:46 (IST)
दिल्ली: भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया. सांसदों द्वारा 'भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो' और 'तुष्टीकरण भारत छोड़ो' के नारे लगाए गए.

Aug 09, 2023 10:42 (IST)
राहुल गांधी आज लोकसभा में बोलेंगे
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि राहुल गांधी आज अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर हमारी तरफ से (सदन में) 12 बजे बोलना शुरू करेंगे. खबर थी कि राहुल गांधी मंगलवार को लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा की शुरुआत करें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 | Hybrid Model: India Vs Pakistan, ना तेरे घर में, ना मेरे घर में | Cricket