PM Modi डिग्री मामले में केजरीवाल को नहीं मिली राहत, गुजरात HC ने खारिज की अपील

पीएम मोदी के डिग्री विवाद में मानहानि केस का सामने कर रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गुजरात हाईकोर्ट से झटका लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केजरीवाल को नहीं मिली राहत

गुजरात हाईकोर्ट ने गुजरात विश्वविद्यालय के खिलाफ अपमानजनक बयानों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ शुरू की गई मानहानि की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाई कोर्ट के 16 जजों के तबादले की सिफारिश की, देखें लिस्ट

पीएम मोदी के डिग्री विवाद में मानहानि केस का सामने कर रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गुजरात हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें- "मोहब्बत दिल में रहती है, दुकान में नहीं..." : नए गाने के ज़रिये BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना
 

गुजरात हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है. मानहानि मामले में निचली अदालत के समन के आदेश और मामले में चल रही कार्यवाही स्थगित करने की अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. 

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को गुजरात की अहमदाबाद की निचली अदालत में शुक्रवार 11 अगस्त को मानहानि मामले में पेश होना था. दोनों नेताओं ने इसी मामले में गुजरात हाई कोर्ट से अंतरिम राहत देने की अपील की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Multi-Storey Building Collapses: Mohali में इस वजह से गिरी 4 मंजिला इमारत, Resuce Operation जारी
Topics mentioned in this article