"संदेशखाली में नहीं हुआ कोई बलात्कार" वाले कथित वीडियो पर बोले BJP नेता - "AI का इस्तेमाल किया गया"

तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को भाजपा पर संदेशखालि प्रकरण को अंजाम देने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि वीडियो ने टीएमसी के इस रुख की पुष्टि की है कि घटनाओं के पीछे भाजपा का हाथ था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संदेशखालि में तृणमूल नेताओं के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोप सामने आए हैं. 
कोलकाता:

संदेशखाली मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस ने एक कथित वीडियो जारी की थी, जिसमें संदेशखालि में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल अध्यक्ष होने का दावा करने वाले गंगाधर कायल को यह कहते सुना गया कि कोई बलात्कार या यौन उत्पीड़न नहीं हुआ था और महिलाओं को पार्टी के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी के निर्देश पर ऐसी शिकायतें दर्ज करने के लिए राजी किया गया था.

शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और कायल ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई है कि यह एक छेड़छाड़ वाला और संपादित वीडियो है.

तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को भाजपा पर संदेशखालि प्रकरण को अंजाम देने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि वीडियो ने टीएमसी के इस रुख की पुष्टि की है कि घटनाओं के पीछे भाजपा का हाथ था.

तृणमूल के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘‘यह एक फर्जी और छेड़छाड़ किया गया वीडियो है. ऐसा लगता है कि टीएमसी को (चुनाव में) हार का एहसास हो गया है और वह ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. संदेशखालि की महिलाओं द्वारा सैकड़ों शिकायतें की गई हैं.''

कायल ने सीबीआई को अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि सामने आया वीडियो ‘विलियम्स' नाम के किसी व्यक्ति के स्वामित्व वाले असत्यापित यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया था. भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यह देखा जा सकता है कि यह (वीडियो) मेरे चेहरे का उपयोग करके बनाया गया है और कृत्रिम मेधा(एआई) के जरिये इसे आवाज दी गई है ताकि यह बड़े पैमाने पर जनता को गुमराह किया जा सके.'

उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में तृणमूल नेताओं के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोप सामने आए हैं. बनर्जी ने यहां एक प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि वोट पाने के लिए बंगाल की राजनीति का स्तर इतना नीचे गिर जाएगा... हम पहले दिन से कह रहे हैं कि चुनाव से पहले बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की गई.''

ये भी पढ़ें-  चिराग पासवान ने लालू यादव पर कसा तंज, कांग्रेस को 'विरासत टैक्‍स' पर घेरा

Video : Muqabla में BJP ने कहा SC-ST OBC का Reservation खाना चाहती है Congress

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi CM रेखा गुप्ता बनाएंगी रणनीति | Maha Kumbh का अखिरी रविवार | CT 2025 में भारत-पाक की महाटक्कर
Topics mentioned in this article