गुरुग्राम प्रशासन का तुगलकी फरमान- शहर के रहने वाले नहीं, तो नहीं मिलेगी ऑक्सीजन

गुरुग्राम (Gurugram) प्रशासन ने नया फरमान जारी किया है जिसके मुताबिक, गुरुग्राम के सभी ऑक्सीजन प्लांट्स पर सिर्फ गुरुग्राम के अस्पतालों को ही ऑक्सीजन दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
गुरुग्राम का आधार कार्ड देखने के बाद ही ऑक्सीजन दी जाएगी. (फाइल फोटो)
गुरुग्राम:

देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर भारत के तमाम शहरों में ऑक्सीजन (Oxygen Shortage) को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) प्रशासन ने नया फरमान जारी किया है जिसके मुताबिक, गुरुग्राम के सभी ऑक्सीजन प्लांट्स पर सिर्फ गुरुग्राम के अस्पतालों को ही ऑक्सीजन दिया जाएगा. ऑक्सीजन गुरुग्राम का आधार कार्ड देखने के बाद ही दी जाएगी.

महेश शनिवार सुबह से ही गुरुग्राम मानेसर के स्टार गैस प्लांट के बाहर लाचार खड़े हैं. इनके पिता गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल ने कह दिया है ऑक्सीजन खत्म है, अपने मरीज के लिए खुद इंतजाम करें. महेश को अस्पताल ने लेटर हेड पर लिखकर भी दिया है लेकिन यहां इन्हें ऑक्सीजन देने से ये कहकर मना कर दिया है कि ऑक्सीजन सिर्फ अस्पताल की एंबुलेंस को ही दिया जाएगा. महेश ने कहा कि यहां तो दिल्ली वालों को गैस तो दे ही नहीं रहे हैं. मरीज की डिटेल चाहिए, गुरुग्राम का आधार चाहिए.

"अब बहुत हो चुका, हम आंख नहीं मूंद सकते": ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली HC केंद्र पर सख्त  

यहां पर खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों की अंतहीन कतार लगी है. लोग कल रात से यहां कतार में लगे हैं. सुरेश चंद गाबा कहते हैं, 'मैं कल से खड़ा हूं. प्लांट वाले कह रहे हैं सिर्फ एंबुलेंस वालों को ऑक्सीजन मिलेगी. मेरा भाई मर जाएगा.'

गुरुग्राम प्रशासन के तुगलकी फरमान के मुताबिक, शहर में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को भी ऑक्सीजन नहीं दी जाएगी. ऑक्सीजन की तलाश में यहां पहुंचीं पुष्पा कहती हैं, 'मैं सुबह 6 बजे से खड़ी हूं. कह रहे हैं जिनके मरीज अस्पताल में नहीं हैं तो उन्हें नहीं देंगे. अरे हमें बेड ही नहीं मिला तो घर पर ऑक्सीजन दे रहे हैं. गरीब आदमी कहां जाएं.'

2500 बेड वाला कोविड केयर सेंटर बनाएगा SAIL, ऑक्सीजन की सुविधा के साथ होंगे पूरे इंतजाम

ऑक्सीजन की कमी के चलते कई नॉन कोविड अस्पतालों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. गुरुग्राम के न्यू बोर्न और चाइल्ड केयर नर्सरी के अस्पताल के मुताबिक, उनके अस्पताल में कई नवजात बच्चे ऑक्सीजन पर हैं और उनके यहां ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. अगर जल्द ऑक्सीजन नहीं मिली तो कई नवजात बच्चों की जान खतरे में आ सकती हैं. अस्पताल की चिठ्ठी के बाद प्रशासन ने किसी तरह अस्पताल में ऑक्सीजन पहुंचाई. डॉ सिजॉय ने कहा कि हमारे वेंडर ने हाथ खड़े कर दिए थे, फिर अभी डीसी ने बोला है कि समस्या नहीं होने देंगे.

Advertisement

बताते चलें कि गुरुग्राम  NCR का हिस्सा है लेकिन नए फरमान के मुताबिक, अगर आप गुरुग्राम के नागरिक नहीं हैं तो भले ही आपका मरीज ऑक्सीजन के अभाव में मर जाए लेकिन गुरुग्राम में आपको ऑक्सीजन नहीं दिया जाएगा.

VIDEO: दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने से डॉक्टर समेत आठ मरीजों की मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?