'कानून से ऊपर कोई नहीं है': अदालत ने घरेलू हिंसा मामले में हनी सिंह के पेश नहीं होने पर कहा

दिल्ली की एक अदालत ने हनी सिंह के घरेलू हिंसा के मामले में अदालत के समक्ष पेश नहीं होने पर कड़ी फटकार लगाई है. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने कहा, ‘‘कानून से ऊपर कोई नहीं है.’’

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मजिस्ट्रेट ने सिंह को अदालत में पेश होने का एक अंतिम अवसर दिया है.(फाइल)
नई दिल्ली:

दिल्ली की एक अदालत ने पंजाबी गायक एवं अभिनेता यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के खिलाफ उनकी पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए घरेलू हिंसा के मामले में अदालत के समक्ष पेश नहीं होने पर सिंह को कड़ी फटकार लगाई है. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने कहा, ‘‘कानून से ऊपर कोई नहीं है. यह देखकर आश्चर्यचकित हूं कि इस मामले को कितने हल्के में लिया जा रहा है.'' सिंह ने चिकित्सीय आधार पर मामले में पेशी से छूट प्राप्त करने के लिए आवेदन दाखिल किया था, वहीं उनकी पत्नी शालिनी तलवार अदालत में पेश हुईं.

अदालत ने नाखुशी जाहिर करते हुए सिंह के वकील से कहा, ‘‘ हनी सिंह हाजिर नहीं हुए. आपने उनका आय हलफनामा दाखिल नहीं किया है और दलीलों के लिए भी तैयार नहीं हैं.''

विवादों से पुराना नाता है Yo Yo Honey Singh का, पत्नी को नहीं पसंद थे उनके गाने

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने सिंह को अदालत में पेश होने का एक अंतिम अवसर दिया और उनसे दोबारा इस तरह का आचरण नहीं करने को कहा. 

Advertisement

शालिनी तलवार ने पति हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और हर्जाने के तौर पर 20 करोड़ रुपये की मांग की है. सिंह के वकील ईशान मुखर्जी ने तलवार की याचिका पर जवाब दाखिल करते हुए अदालत को बताया कि वह पहले ही आभूषण सहित सभी कीमती सामान अपने साथ ले जा चुकी हैं और वह अपने ससुराल वालों के साथ नोएडा के मकान में 15 दिन में रहने आ सकती हैं.

Advertisement

मुखर्जी ने कहा, ‘‘हम उन्हें साथ रखने के लिए तैयार हैं. हम एक दीवार बना देंगे. 15 दिन में उन्हें यह उपलब्ध कराया जा सकता है.'' साथ ही मुखर्जी ने कहा कि सिंह के पास करीब चार करोड़ रुपये की दो संपत्तियां हैं, जिनमें से एक करोड़ रुपये मूल्य वाली एक संपत्ति शालिनी तलवार के नाम है. 

Advertisement

गौरतलब है कि हिर्देश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह और तलवार 23 जनवरी, 2011 को वैवाहिक बंधन में बंधे थे। तलवार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सिंह ने पिछले 10 वर्षों में उन्हें शारीरिक प्रताड़ना दी. साथ ही कहा कि सिंह ने उनके साथ धोखा किया. 

Advertisement

अदालत में रो पड़ीं शालिनी

इस मामले की सुनवाई के दौरान पंजाबी गायक एवं अभिनेता यो यो हनी सिंह की पत्नी शनिवार को सुनवाई के दौरान अदालत कक्ष में रो पड़ीं. दिल्ली की तीस हजारी अदालत में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह के समक्ष शालिनी तलवार ने कहा, ‘‘मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है. मैंने जीवन के 10 साल दिए. मैं अपना सबकुछ छोड़कर उसके साथ खड़ी रही. अब उसने मुझे छोड़ दिया.'' इस पर न्यायाधीश ने कहा कि वह याचिकाकर्ता के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. मजिस्ट्रेट ने याचिकाकर्ता से पूछा, ‘‘ अब आप अदालत से क्या चाहती हैं? आपकी शादी किस स्थिति में है? आप दोनों के बीच प्रेम कहां खो गया?'' इसके आगे न्यायाधीश ने कहा कि अगर मामला सुलझ जाता है तो ज्यादा बेहतर होगा. 

Featured Video Of The Day
Agra में Air Force का Plane क्रैश, Pilot ने सूझ-बूझ से बचाई अपनी जान