गरबा के लिए पहचान छिपाने की जरूरत नहीं : मध्य प्रदेश के मंत्री

मध्य प्रदेश सरकार ने गरबा आयोजकों को 4 अक्टूबर को समाप्त होने वाले नवरात्रि के दौरान पंडालों में प्रवेश की अनुमति देने से पहले लोगों के पहचान पत्र की जांच करने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
भोपाल:

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि किसी भी धर्म के लोग देवी दुर्गा की पूजा कर सकते हैं और पंडालों में प्रवेश करते समय किसी को अपनी पहचान छिपाने की जरूरत नहीं है, जहां नवरात्रि के दौरान 'गरबा' भी आयोजित किए जाते हैं.

मध्य प्रदेश सरकार ने गरबा आयोजकों को 4 अक्टूबर को समाप्त होने वाले नवरात्रि के दौरान पंडालों में प्रवेश की अनुमति देने से पहले लोगों के पहचान पत्र की जांच करने को कहा है. पिछले महीने, राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने सुझाव दिया था कि नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा स्थलों के अंदर प्रवेश की अनुमति आईडी कार्ड की जांच के बाद ही दी जानी चाहिए "लव जिहाद" की घटनाओं को रोकने के लिए ये जरूरी है.

गृह मंत्री मिश्रा, जो राज्य सरकार के प्रवक्ता भी हैं, गरबा स्थलों में प्रवेश करने वाले लोगों के पहचान पत्रों की जांच के बारे में सवालों के जवाब दे रहे थे. साथ ही वे सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर आधारित रिपोर्टों पर भी जवाब दे रहे थे कि जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की दुकानों को जबरन पंडाल पास से हटाते हुए दिखाया गया था.  

मिश्रा ने कहा, “पंडालों के मुद्दे पर, विशेष रूप से गरबा के आयोजकों से कहा गया था कि वे पंडालों के अंदर प्रवेश करने से पहले लोगों के आईडी प्रूफ की जांच करें. मैंने उस समय भी लोगों से कहा था कि अगर वे मां (दुर्गा) की पूजा करना चाहते हैं, तो किसी भी धर्म का व्यक्ति अलग से कर सकता है. लेकिन अगर वे यहां (गरबा पंडाल) आना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी पहचान बतानी चाहिए, पहचान छिपाने की जरूरत नहीं थी.”

यह भी पढ़ें - 
-- "न्याय जरूर मिलना चाहिए...": लखीमपुर कांड के एक साल पूरा होने पर बोले मृतक किसान के पिता 
-- 
नाम है 'प्रचंड', रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर का VIDEO

Featured Video Of The Day
PM Modi In Mahakumbh 2025: पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान | Prayagraj | UP News
Topics mentioned in this article