केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सूचना का अधिकार (RTI) के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा है कि उसे देश के भीतर विदेशी झंडा फहराने पर किसी तरह के प्रतिबंध की कोई जानकारी नहीं है. इसके अलावा, ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि क्या विदेशी खेल टीमों या व्यक्तिगत खिलाड़ियों के पक्ष में भारत में जयकारे नहीं लगाए जा सकते है या चीयर्स नहीं किया जा सकता है.
बठिंडा स्थित आरटीआई कार्यकर्ता हरमिलाप ग्रेवाल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) से उन राष्ट्रों की सूची उपलब्ध कराने को कहा था, जिनका झंडा भारत संघ के भीतर किसी व्यक्ति द्वारा उसके घर/प्रतिष्ठान पर प्रदर्शित/फहराया जाना प्रतिबंधित/अवैध है.
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में टी 20 विश्व कप क्रिकेट मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत का कथित तौर पर जश्न मनाने के लिए उत्तर प्रदेश में जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों के कई छात्रों पर राजद्रोह के तहत मामला दर्ज किया गया था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.