मनीष सिसोदिया को अभी क्‍लीन चिट नहीं, मुझे केजरीवाल की है चिंता : NDTV से बोले मनोज तिवारी 

मनोज तिवारी ने दिल्‍ली के शराब घोटाले के मामले में सीबीआई चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं होने पर कहा कि मनीष सिसोदिया को अभी क्‍लीन चिट नहीं मिली है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली नगर निगम चुनाव (MCD Elections 2022) में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के स्‍टार प्रचारक गली-मोहल्‍लों में चुनाव प्रचार में जुटे हैं. BJP सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भी एमसीडी चुनाव में पार्टी का जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में NDTV से बातचीत में मनोज तिवारी ने एमसीडी के साथ ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव जीतने का दावा किया है. साथ ही कहा कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को अभी क्‍लीन चिट नहीं मिली है. इसके साथ ही मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर भी निशाना साधा है.

एमसीडी चुनाव में दिल्‍ली में कूड़े के पहाड़ बड़ा मुद्दा बने हुए हैं. मनोज तिवारी ने एनडीटीवी से बातचीत में अगले ढाई साल में कूड़े के पहाड़ खत्‍म करने का दावा किया है. 

इसके साथ ही मनोज तिवारी ने दिल्‍ली के शराब घोटाले के मामले में सीबीआई चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं होने पर कहा कि मनीष सिसोदिया को अभी क्‍लीन चिट नहीं मिली है. 

Advertisement

उन्‍होंने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर चिंता जताई. उन्‍होंने कहा कि मुझे केजरीवाल की चिंता है, क्‍योंकि उनके विधायक पिट रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी के लोग ही उन्‍हें पीट रहे हैं. 

Advertisement

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली के मंत्री सत्‍येंद्र जैन को बर्खास्‍त करने की मांग की है. सत्‍येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : * "BJP करवाना चाहती है केजरीवाल की हत्या" : AAP ने मनोज तिवारी पर उठाए सवाल
* 'भाजपा का मतलब सेवा है, सेवक बनाए रखना...' दिल्ली MCD चुनाव के लिए BJP ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग
* भाजपा ने अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और सुकेश चंद्रशेखर का ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट' कराने की मांग की

Advertisement

Featured Video Of The Day
CBI Raid के बाद Durgesh Pathak का बयान आया सामने, कहां- एजेंसियों का सहयोग करूंगा | AAP