"उनमें अहंकार नहीं..." : नवजोत सिंह सिद्धू ने जमकर की पंजाब के CM भगवंत मान की तारीफ

बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा की गई उनमें शराब, रेत खनन क्षेत्रों से राज्य की आय, केबल एकाधिकार, निविदा प्रणाली में अनियमितता, पुलिस, राजनेताओं और ड्रग पेडलर्स के बीच कथित गठजोड़ शामिल थे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सिद्धू ने कहा कि पंजाब सीएम के साथ बैठक "बहुत सकारात्मक" थी.
चंडीगढ़:

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करने के बाद उनकी जमकर तारीफ की.  बैठक के बाद कांग्रेस के नेता नवजोत सिद्धू ने कहा कि भगवंत मान घमंडी नहीं हैं और जमीन से जुड़े हुए  इंसान हैं.  इतना ही नहीं सिद्धू ने कांग्रेस और अकालियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले मुख्यमंत्रियों के पास अपने विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के लिए समय नहीं था. 

कांग्रेस नेता सिद्धू ने पंजाब सिविल सचिवालय में मुलाकात के बाद संवाददातओं से कहा, ''मैं यहां पंजाब की तरक्की के लिए आया हूं. मैं मुख्यमंत्री साहब (मान) के बारे में क्या कहूं, उनमें कोई अहंकार नहीं है. वे आज भी वैसे ही हैं, जैसे 10-15 साल पहले और छह महीने पहले थे.'' सिद्धू ने कहा कि बैठक "बहुत सकारात्मक" थी.

Advertisement

सिद्धू और मान के बीच शाम 5:15 बजे शुरू हुई बैठक करीब 50 मिनट तक चली थी. सिद्धू ने मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर उनके विचारों को गंभीरता से सुनने और अहंकार नहीं दिखाने के लिए मान की प्रशंसा की. दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब सिद्धू ने कुछ दिन पहले मान को ''रबर की गुड़िया'' कहा था. विपक्षी दल आरोप लगाते रहे हैं कि पंजाब सरकार को दिल्ली से आम आदमी पार्टी नेतृत्व द्वारा संचालित किया जा रहा है.

Advertisement

इस मुलाकात से पहले, पंजाब के मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा था कि मान सिद्धू से मिलेंगे, वे विधायक, सांसद या मंत्री नहीं हैं. दरअसल पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. 

Advertisement

बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा की गई उनमें शराब और रेत खनन क्षेत्रों से राज्य की आय, केबल एकाधिकार, निविदा प्रणाली में अनियमितता और पुलिस, राजनेताओं और ड्रग पेडलर्स के बीच कथित गठजोड़ शामिल थे.

Advertisement

VIDEO: पेट्रोल-डीजल और खाद्य तेल के बाद अब आटा भी महंगा, आसमान छू रही कीमतें

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ask TG: भारत का सबसे बेहतरीन कैमरा फोन कौन सा है? TG से पूछें | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article