Niwai Election Results 2023: जानें, निवाई (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

निवाई विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 246941 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 105784 ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रशांत बैरवा को वोट देकर जिताया था, जबकि 61895 वोट पा सके भाजपा प्रत्याशी रामसहाय वर्मा 43889 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के पूर्व क्षेत्र में मौजूद है टोंक जिला, जहां बसा है निवाई विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 246941 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार प्रशांत बैरवा को 105784 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि भाजपा उम्मीदवार रामसहाय वर्मा को 61895 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 43889 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में निवाई विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हीरालाल ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 66764 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रशांत को 60828 वोट मिल पाए थे, और वह 5936 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में निवाई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कमल बैरवा को कुल 40105 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी सतीश चंदेल दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 37667 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 2438 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Yadav Kathawachak Case के बाद Akhilesh का Dhirendra Shashtri पर तंज | X Ray Report | UP | Brahmin
Topics mentioned in this article