जनता को बेवकूफ बनाने का एक प्रयास है नीतीश कुमार की 'समाधान यात्रा' : प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने गोपालगंज जिले के बरौली में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए दावा किया कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता ने अतीत में कई यात्राएं की थीं, लेकिन इससे राज्य की बेहतरी के लिए कुछ भी नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समाधान यात्रा’ को ‘लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास’ बताया. (फाइल फोटो)
पटना:

राजनीतिक रणनीतिकार से राजनीतिज्ञ बने प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समाधान यात्रा' को ‘लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास' बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में ‘पसंदीदा मंत्रियों और नौकरशाहों' की बैठक की अध्यक्षता करने से लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा.

किशोर ने गोपालगंज जिले के बरौली में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए दावा किया कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता ने अतीत में कई यात्राएं की थीं, लेकिन इससे राज्य की बेहतरी के लिए कुछ भी नहीं हुआ.

उन्होंने कहा, ‘‘यह समाधान यात्रा उनकी (मुख्यमंत्री के तौर पर) 14वीं यात्रा है, लेकिन राज्य में कुछ भी नहीं बदला है. यह यात्रा सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश है. यात्रा के दौरान अपने पसंदीदा मंत्रियों और नौकरशाहों के साथ बैठक करने से लोगों की समस्याएं हल नहीं होंगी.''

किशोर ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल नहीं होने के लिए मुख्यमंत्री की आलोचना की.

यह भी पढ़ें-

"झूठी गंदी...": भाजपा के 'फर्जी स्टिंग' आरोप पर बोलीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष, यह है मामला<

दिल्ली सहित उत्तर भारत में शीतलहर से राहत के बाद सोमवार से हल्की बारिश का अुनमान : मौसम विभाग

पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में आज शामिल होंगे पीएम मोदी

जैसिंडा अर्डर्न के पद छोड़ने के फैसले के बाद क्रिस हिपकिंस न्यूजीलैंड के पीएम बनेंगे

"अन्य देशों के अद्भुत ट्वीट्स" : एलन मस्क ने अगले ट्विटर अपडेट का खुलासा किया

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Featured Video Of The Day
Adani Group के Shares में फिर आया उछाल, समूह ने रिश्वत के आरोपों को बताया 'बेबुनियाद'
Topics mentioned in this article