मेदांता अस्‍पताल में भर्ती सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार

आम चुनाव 2024 के पहले विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास के तहत नीतीश कुमार इस समय दिल्‍ली में हैं और अब तक विपक्ष के कई नेताओं से मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नीतीश कुमार ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की
नई दिल्‍ली:

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. बिहार के सीएम, मेदांता अस्‍पताल में भर्ती मुलायम सिंह से मिलने के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष मुलायम संह भी मौजूद थे. अखिलेश ने इस मौके का एक फोटो ट्वीट किया है. उन्‍होंने लिखा, "आज दिल्ली में… एक मुलाक़ात शिष्टाचार और कुशल-क्षेम के नाम."गौरतलब है कि आम चुनाव 2024 के पहले विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास के तहत नीतीश कुमार इस समय दिल्‍ली में हैं और अब तक विपक्ष के कई नेताओं से मिल चुके हैं. 

नीतीश ने इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से भी भेंट की. इस मौके पर नीतीश के साथ जेडीयू नेता केसी त्‍यागी भी थे.

Advertisement

* अशोक गहलोत पर सचिन पायलट का तीखा तंज- 'कम से कम एक-दूसरे पर कीचड़ न उछालें'
* पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, बीएसएफ जवानों ने भी दिया फायरिंग का जवाब
* भारी बारिश में पानी-पानी हुआ बेंगलुरु, घंटों ट्रैफिक में फंसे लोग, सड़कें-रिहायशी इलाके जलमग्न : 10 बड़ी बातें

Advertisement

शराब नीति मामले में CBI के बाद अब ED की इंट्री, दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengaluru में एक महिला के साथ Sexual Assault, CCTV में कैद हुआ आरोपी, FIR दर्ज | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article