कर्नाटक गोदाम दुर्घटनाः नीतीश ने पीड़ितों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये सहायता की घोषणा की

मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में स्थानिक आयुक्त (बिहार) को कर्नाटक में संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क में रहने का भी निर्देश दिया है ताकि शवों को मृतकों के संबंधित पैतृक गांवों में लाने की व्यवस्था की जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नीतीश कुमार ने राज्य के सात प्रवासी श्रमिकों की मौत पर दुख जताया है. (फाइल)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिहार के राज्यपाल और मुख्‍यमंत्री ने कर्नाटक की घटना पर दुख जताया
मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा
पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार शाम की है और सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे
पटना :

बिहार (Bihar) के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कर्नाटक के विजयपुरा के अलियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को एक गोदाम ढहने की घटना में राज्य के सात प्रवासी श्रमिकों की मौत पर मंगलवार को दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय द्वारा यहां मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि कर्नाटक के अलियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में गोदाम ढहने की घटना में राज्य के सात प्रवासी श्रमिकों की मौत पर मुख्यमंत्री को गहरा दुख हुआ है और उन्होंने मृतकों के परिवार को तत्काल दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी राज्य के प्रवासी श्रमिकों की मौत पर दुख जताया है .

मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में स्थानिक आयुक्त (बिहार) को कर्नाटक में संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क में रहने का भी निर्देश दिया है ताकि शवों को मृतकों के संबंधित पैतृक गांवों में लाने की व्यवस्था की जा सके और दुर्घटना में घायल हो गए बिहार निवासियों का उचित इलाज भी सुनिश्चित किया जा सके.

पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार शाम की है और सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें :

* UP में सबसे अधिक क्राइम.. राजस्थान में रेप के मामले ज्यादा, देश में साइबर अपराध बनी चुनौती : NCRB की रिपोर्ट
* बिहार : सिपाही ने बीच सड़क अपने SI की लगा दी क्लास, मारपीट तक की आ गई नौबत, वीडियो हुआ वायरल
* बिहार के वैशाली में हुआ 'पकड़ौवा विवाह', बंदूक के जोर पर कराई शिक्षक की शादी

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Breaking News: Kanpur के बाद अब Ayodhya में बड़ा धमाका | Kanpur Blast News | UP | CM Yogi