दो पहिया वाहनों पर नहीं लगेगा को कोई टोल बोले नितिन गडकरी, सभी अटकलों को बताया गलत

नितिन गडकरी ने इस तरह की खबरों को गलत बताते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि किसी भी दो पहिया वाहन को कहीं भी टोल नहीं देना पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नितिन गडकरी ने ऐसे किसी भी खबर का खंडन किया है

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन तमाम अटकलों को अफवाह बता दिया है, जिसके तहत कहा जा रहा था कि 15 जुलाई से दोपहिया वाहनों से भी टोल वसूला जाएगा. नितिन गडकरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि कुछ मीडिया हाउस ऐसी खबरें चला रही हैं कि दोपहिया वाहनों से भी टोल टैक्ल लिया जाएगा.

उन्होंने आगे लिखा कि मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि इस तरह का कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है. दो पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी. बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी निर्माण करना स्वस्थ पत्रकारिता के लक्षण नहीं हैं. मैं इसकी निंदा करता हूं. 

आपको बता दें कि इसी महीने की 18 तारीख को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर फास्टैग पास स्कीम का ऐलान किया था. उन्होंने इसे राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध और परेशानी मुक्त यात्रा की दिशा में परिवर्तनकारी कदम करार दिया था. इस पास की फीस, अवधि, दूरी और अन्य शर्तों की भी जानकारी दी. इससे मेट्रो शहरों में रोज दफ्तर आने-जाने वालों को बार-बार टोल टैक्स देने के लिए टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिल सकता है. 

Featured Video Of The Day
US India Trade Tariffs: रूसी तेल पर ट्रंप ने क्या धमाका किया? | Shubhankar Mishra | Donald Trump
Topics mentioned in this article