दिल्ली एक्सप्रेसवे को मिला 'इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम', गडकरी बोले- कम होगी ट्रैफिक की समस्या

इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (ITS) किसी भी दुर्घटना का पता लगा सकता है. साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट करेगा कि एम्बुलेंस 10-15 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच जाए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गडकरी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कुशल परिवहन प्रणाली का उद्घाटन किया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बृहस्पतिवार को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) पर यातायात संकट को कम करने और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक कुशल परिवहन प्रणाली ( Intelligent Transport System) का उद्घाटन किया. गडकरी ने कहा कि देश में सड़क इंजीनियरिंग में सुधार करने की जरूरत है क्योंकि हर साल 5 लाख दुर्घटनाओं में लगभग 1.5 लाख लोग मारे जाते हैं.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कुशल परिवहन प्रणाली (आईटीएस) के उद्घाटन पर कहा, ‘‘यह भारतीय अवसंरचना विकास के इतिहास में एक प्रमुख कदम है.'' उन्होंने कहा कि आईटीएस एक क्रांतिकारी अत्याधुनिक तकनीक है, जो यातायात की समस्याओं को कम करके, कुशल बुनियादी ढांचे के उपयोग को बढ़ावा देकर, यातायात के बारे में पूर्व सूचना के साथ उपयोगकर्ताओं को समृद्ध करने और यात्रा के समय को कम करने के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा और आराम को बढ़ाकर यातायात दक्षता हासिल करेगी.

इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (ITS) किसी भी दुर्घटना का पता लगा सकता है. साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट करेगा कि एम्बुलेंस 10-15 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच जाए.

READ ALSO: 'आने वाले 5 सालों में अमेरिका जैसी होंगी यूपी की सड़कें' : नितिन गडकरी ने किया वादा

उन्होंने कहा कि जहां 135 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे पर कारों के लिए गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटा है, वहीं सड़क मंत्रालय विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की गति सीमा को संशोधित करने पर काम कर रहा है.

दिल्ली, लखनऊ को जोड़ने के लिए बनेगा नया एक्सप्रेसवे लिंक
वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कि दिल्ली और लखनऊ को जोड़ने के लिए एक नया एक्सप्रेसवे लिंक बनाया जाएगा, जिससे दोनों शहरों के बीच आवागमन का समय कम होकर साढ़े 3 घंटे होने की उम्मीद है. गडकरी ने आगे कहा कि प्रस्तावित नए एक्सप्रेसवे लिंक का शिलान्यास अगले 10-12 दिनों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हमने दिल्ली और लखनऊ को सीधे जोड़ने की योजना बनाई है.''

वीडियो: नितिन गडकरी ने जब ठुकरा दिया था रिलायंस का टेंडर...

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: आज PM ने 1750 Flats की चाभी झुग्गी में रहने वालों को सौंपी | NDTV India