- मुंबई में मराठी न बोलने पर हिंदीभाषियों के साथ मारपीट का मामला गरमाया
- हिंदीभाषियों के साथ मारपीट पर राज ठाकरे और उनकी पार्टी मनसे निशाने पर
- बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को बिहार आने की चुनौती दी है
- निशिकांत दुबे ने कहा कि अगर ठाकरे में हिम्मत है तो उन्हें बिहार आकर दिखाना चाहिए
मुंबई में मराठी न बोलने पर हिंदीभाषियों के साथ मारपीट का मामला अब सियासी मुद्दा बन चुका है. तमाम पार्टियां इस मुद्दे पर राज ठाकरे और उनकी पार्टी मनसे को घेर रही है. अब भारतीय जनता पार्टी के झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने एमएनएस चीफ राज ठाकरे को बिहार आने की खुली चुनौती दे डाली. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अगर राज ठाकरे में इतनी ही हिम्मत है, तो वह बिहार आकर दिखाएं. पटक-पटकर मारा जाएगा. गुवाहाटी में एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में निशिकांत दुबे राज ठाकरे पर खूब बरसे.
हमारे पैसे पर पल रहे हो...
भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि आप किसकी रोटी खा रहे हो? टाटा, बिरला, रिलायंस की महाराष्ट्र में यूनिट तक नहीं है. टाटा ने पहली फैक्ट्री तब के बिहार में बनाई. हमारे पैसे पर पल रहे हो, तुम कौन सा टैक्स देते हो. कौन सी इंडस्ट्री है तुम्हारे पास, सारे माइंस हमारे पास है या फिर झारखंड के पास है और छत्तीसगढ़ के पास है. मध्य प्रदेश के पास है, ओडिशा के पास है पर आपके पास कौन सी माइंस है.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे
तुमको पटक-पटक कर मारेंगे
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि रिफाइनरी अगर रिलायंस ने लगाई है, तो गुजरात में लगाई है. सेमीकंडक्टर की इंडस्ट्री भी गुजरात में आ रही है, आप लाडशाही कर रहे हो. आपमें हिम्मत है तो उर्दूभाषी को भी मारो, तेलुगू-तमिलभाषी को भी मारो. अपने घर में हो. महाराष्ट्र में हो. अगर इतने बड़े बॉस हो तो चलो बिहार. चलो उत्तर प्रदेश, तुमको पटक-पटक कर मारेंगे. हम मराठी का सम्मान करते हैं. मराठी एक आदरणीय भााषा है. हम छत्रपति शाहूजी और शिवाजी महाराज का सम्मान करते हैं.
हम सभी का सम्मान करते है...
तात्या टोपे से लेके सभी का हम सम्मान करते हैं. उन सबों ने चाहे तिलक हों या फिर चाहे लाजपत राय हों, आज़ादी के आंदोलन में गोपाल कृष्ण गोखले हों इन सभी ने बड़ा योगदान दिया है. हम तो सभी मराठी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करते हैं. भारत की स्वतंत्रता में बहुत बड़ा योगदान है. लेकिन आज जो वोट बैंक की राजनीति, BMC का चुनाव होने वाला है और यह उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे जो कर रहे हैं. इससे घटिया कोई काम नहीं हो सकता है और हम इसका प्रतिकार करते हैं.