तमिलनाडु में कल से नाइट कर्फ्यू, रविवार को रहेगा लॉकडाउन

गोवा और पंजाब ने भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया है और स्कूलों को भी बंद रखने का ऐलान किया है. पिछले 24 घंटों में भारत में 58,097 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारत में 58,097 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जो कल के 37,379 मामलों की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक हैं
नई दिल्ली:

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने राज्य में गुरुवार से नाइट कर्फ्यू लगाने और प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. इसके साथ ही गोवा और पंजाब ने भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया है और स्कूलों को भी बंद रखने का ऐलान किया है. दरअसल, पिछले 24 घंटों में भारत में 58,097 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जो कल के 37,379 मामलों की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक हैं. यह आकंड़ा केवल चार दिन पहले देखी आए मामलों की संख्या से दोगुना है, जिससे सभी राज्यों में एक बार फिर खतरे की घंटी बजने लगी है.

क्या Omicron ही होगा कोरोनावायरस को खत्म करने वाला आखिरी वेरिएंट? एक्सपर्ट ने बताए कुछ फैक्ट्स

बता दें कि भारत में 28 दिसंबर को लगभग 9,000 मामले सामने आए थे. वहीं अब केवल नौ दिनों में यह संख्या छह गुना से अधिक हो गई है. इसका एक बड़ा कारण तेजी से फैलने वाला कोविड 19 का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन है, जिसके 653 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे आगे है. इसके बाद दिल्ली में 464 मामले ओमिक्रॉन के अब तक सामने आ चुके हैं. वहीं देशभर में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 2 हजार पार हो चुकी है. देश के 24 राज्यों में अब तक कुल 2,135 मामलें दर्ज किए गए हैं. मंगलवार को यह आंकड़ा 1,892 था. वहीं, 828 लोग अब तक ओमिक्रॉन को मात देकर ठीक हो चुके हैं. 

सरकार को चिंता, भारत में क्या असर डालेगा Omicron - होम आइसोलेशन की गाइडलाइन बदलीं

महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा अभी तक केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 154, तमिलनाडु में 121, तेलंगाना में 84, कर्नाटक में 77, हरियाणा में 71, ओडिशा में 37, उत्तर प्रदेश में 31, आंध्र प्रदेश में 24, पश्चिम बंगाल में 20, मध्य प्रदेश में 9, उत्तराखंड में 9, गोवा में 5, मेघालय में 5, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एंड निकोबार में 2, पंजाब में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 एक मामले सामने आए हैं. 

Advertisement

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच होम आइसोलेशन के नियमों में हुआ बदलाव

Featured Video Of The Day
Top News 17th May 2025: Russia-Ukraine में शांति की उम्मीद? Prisoners की सबसे बड़ी अदला-बदली
Topics mentioned in this article