कौन हैं निधि तिवारी जो बनीं हैं PM मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी, जानिए

वाराणसी के मेहमूरगंज की रहने वाली निधि तिवारी2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी हैं. साल 2013 में उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम में 96वीं रैंक हासिल की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने हाल ही में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है. इसी कड़ी में IFS की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव यानी प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. इससे पहले, वह प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं. उनकी बेहतरीन कार्य क्षमता को देखते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में सबके मन में ये सवाल उठ रहा है कि निधि तिवारी आखिर हैं कौन?

कौन हैं निधि तिवारी?

वाराणसी के मेहमूरगंज की रहने वाली निधि तिवारी2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी हैं. साल 2013 में उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम में 96वीं रैंक हासिल की थी. अपनी तैयारी के दौरान, वह वाराणसी में ही असिस्टेंट कमिश्नरके पद पर कार्यरत थीं. नवंबर 2022 में उन्हें पीएमओ में उप सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था.

इससे पहले, वह विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के डिवीजन में Under Secretary के रूप में कार्य कर चुकी हैं. अब 29 मार्च को जारी DoPT के आदेश में निधि तिवारी को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इस पद पर रहते हुए उन्हें प्रधानमंत्री के दैनिक कार्यों का समन्वय, महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन और विभिन्न सरकारी विभागों के साथ तालमेल बिठाने जैसी जिम्मेदारियां निभानी होंगी.

अब जानिए प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में निधि तिवारी की सैलरी कितनी होगी और इसके साथ ही कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी.

कितनी मिलेगी सैलरी?

पीएमओ में निजी सचिव के पद पर कार्यरत अधिकारियों को पे मैट्रिक्स लेवल-14 के अनुसार वेतन दिया जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्तर पर सैलरी 1,44,200 रुपये प्रति माह होती है. साथ ही साथ महंगाई भत्ता यानी DA, आवास भत्ता यानी HRA, यात्रा भत्ता और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. इस पद पर कार्यरत अधिकारियों को एक आधिकारिक गाड़ी, पीएम आवास के पास आवास, सुरक्षाकर्मी और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: Russian Oil पर चिढ़े ट्रंप ने भारत पर 25% Extra टैरिफ लगाया | Breaking News