जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर NIA की रेड
टेरर फंडिंग के मामले में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA मेंढर, पुंछ और शोपियां में छापे मार रही है. इसके अलावा राजौरी, जम्मू, श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम और बांदीपोरा में भी NIA के छापे जारी है. ये मामला अल हुदा एजुकेशन ट्रस्ट से जुड़ा है. NIA ने इस मामले में खुद ही केस दर्ज किया था. अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर से जुड़ा है. जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर को 2019 में ग़ैर क़ानूनी घोषित कर दिया गया था.
Featured Video Of The Day
Don Haji Mastan Daughter News: डॉन हाजी मस्तान की बेटी ने PM Modi से क्यों लगाई मदद की गुहार














