जम्मू कश्मीर में आतंकी घुसपैठ को लेकर NIA का एक्शन, इन जगहों पर छापेमारी

आतंकियों की घुसपैठ मामले को लेकर जम्मू कश्मीर में एनआईए का एक्शन जारी है. इसी सिलसिले में आज एनआईए ने कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जम्मू कश्मीर में एनआईए का एक्शन
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की छापेमारी चल रही है. एनआईए की ये छापेमारी जम्मू कश्मीर के रामबन, किश्तवाड़, डोडा , रियासी और उधमपुर के इलाकों में हो रही है. एनआईए का एक्शन आतंकी घुसैपठ को लेकर हो रहा है. पिछले दिनों घाटी में कई आतंकी घटनाएं हुई है. जिससे बाद से आतंकियों के खिलाफ सुरक्षबालों का एक्शन भी तेज हो चुका है.

शोपियां में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने शोपियां जिले के केलर में तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें वहां से खाना पकाने के बर्तन और खाद्य सामग्री मिली.

लश्कर के आतंकवादी समेत दो लोग गिरफ्तार  

पुलवामा एवं बारामूला जिलों में दो अलग-अलग अभियानों में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी और आतंकवादियों के लिए काम करने वाले एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘(पुलवामा जिले में) अवंतीपोरा क्षेत्र के त्राल में सुरक्षा बलों के साथ मिलकर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया.''

प्रवक्ता ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर पुलिस ने त्राल थानाक्षेत्र में पिंगलिश गांव से इस लश्कर आतंकवादी को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादी की पहचान लुरगाम त्राल के निवासी इरशाद अहमद चोपान के रूप में हुई है. उसके पास से एक पिस्तौल, 18 गोलियां और दो मैगजीन समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी.''

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: क्या टाला जा सकता था हादसा? NDTV की रियलिटी रिपोर्ट