NIA ने नाबालिग बांग्लादेशी लड़की की तस्करी में शामिल दो लोगों को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बनगांव इलाकों में पांच ठिकानों पर छापेमारी की और उत्तर 24 परगना के रहने वाले आमिर अली शेख और अमल कृष्ण मंडल नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एनआईए ने नाबालिग बांग्लादेशी लड़की की तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कोलकाता और बनगांव में पांच स्थानों पर छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
  • गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आमिर अली शेख और अमल कृष्ण मंडल के रूप में की गई है.
  • नाबालिग बांग्लादेशी लड़की को रोजगार का झांसा देकर अवैध रूप से भारत लाया गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बनगांव में पांच ठिकानों पर छापेमारी की और एक नाबालिग बांग्लादेशी लड़की की तस्करी में कथित संलिप्तता के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आमिर अली शेख और अमल कृष्ण मंडल के रूप में हुई है तथा दोनों पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के रहने वाले हैं.

एनआईए ने एक बयान में कहा कि पीड़िता को रोजगार के बहाने अवैध रूप से भारत लाया गया और फिर उसका शोषण किया गया. बयान के मुताबिक, शनिवार को तलाश अभियान के दौरान भारी मात्रा में भारतीय, बांग्लादेशी और अन्य विदेशी मुद्रा के अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए.

बयान में कहा गया है कि ताजा गिरफ्तारियों और बरामदगी के साथ एनआईए ने सीमा पार से बांग्लादेशी लड़कियों की भारत में तस्करी करने वाले मानव तस्करी गिरोह को ध्वस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

Featured Video Of The Day
Taukeer Raza को CM Yogi की चेतावनी, कहा-जाति के नाम पर भड़काते हैं | Bareilly Violence | UP News
Topics mentioned in this article