NIA ने सचिन वाजे को किया गिरफ्तार, BJP ने की नार्को टेस्ट की मांग, कहा- सामने आए महाराष्ट्र सरकार का असली चेहरा

सचिन वाजे को 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भाजपा ने सचिन वाजे के नार्को टेस्ट की मांग की है.
मुंबई:

उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी मिलने के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया. वाजे, दक्षिण मुंबई में कंबाला हिल स्थित एजेंसी के दफ्तर में पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे. वाजे की गिरफ्तारी की बाद भारतीय जनता पार्टी का बयान आया है. भाजपा ने सचिन वाजे की नार्को टेस्ट की मांग की है.

भाजपा प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा, 'आखिरकार सचिन वाजे को एनआईए ने गिरफ्तार कर ही लिय. क्या अब सचिन वाजे को बचाने वाली शिवसेना की सरकार देश से माफी मांगते हुए सचिन वाजे का नार्को टेस्ट करेगी? हमारी मांग है कि सचिन वाजे का नार्को टेस्ट किया जाए. ताकि पत्ता चले महाराष्ट्र सरकार उसे बचाना क्यों चाहती थी? ऐसे किंन नामों को महाराष्ट्र सरकार बचाना चाहती हैं? शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार का असली चेहरा लोगों के सामने आए.'

एंटीलिया केस : NIA ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया

वहीं, एनआईए के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सचिन वाजे को रात 11 बजकर 50 मिनट पर एनआईए मामला आरसी/1/2021/एनआईए/एमयूएम में गिरफ्तार कर लिया गया.'' 

बता दें, कार्माइकल रोड स्थित अंबानी के आवास के पास खड़ी एक एसयूवी (स्कॉर्पियो) में 25 फरवरी को जिलेटिन की कुछ छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला था.

हिरेन मनसुख मौत मामला: विवादों में आए मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का तबादला

एनआईए ने कहा कि वाजे को 25 फरवरी को विस्फोटकों से भरा वाहन खड़ा करने में भूमिका निभाने और इसमें संलिप्त रहने को लेकर गिरफ्तार किया गया.  ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' वाजे, ठाणे निवासी व्यवसायी मनसुख हिरन की मौत मामले में भी सवालों के घेरे में हैं. उक्त स्कॉर्पियो हिरानी के पास ही थी. हिरन पांच मार्च को ठाणे जिले में क्रीक में मृत पाये गए थे. (इनपुट भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India
Topics mentioned in this article