विपक्षी दलों की एकता के लिए अगली बड़ी बैठक 25-26 अगस्त को मुंबई में : सूत्र

विपक्षी दलों के नए गठबंधन इंडिया की अगली बैठक का एजेंडा न्यूनतम साझा कार्यक्रम होने की संभावना, विपक्ष के नेताओं ने पिछली बैठक में इसके संकेत दिए थे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

विपक्षी दलों के नए गठबंधन इंडिया (INDIA) की अगली बैठक 25-26 अगस्त को मुंबई में होगी. सूत्रों ने एनडीटीवी को यह जानकारी दी है. हालांकि बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की पिछली बैठक के दौरान बैठक स्थल की घोषणा की गई थी, लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई थी.

बैठक का एजेंडा न्यूनतम साझा कार्यक्रम होने की संभावना है. विपक्ष के नेताओं ने पिछली बैठक में इसके संकेत दिए थे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कहा था कि मुंबई में 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जाएगी.

विपक्ष ने बेंगलुरु बैठक को बड़ी सफलता बताया था. बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन के लिए INDIA संक्षिप्त नाम गढ़ा गया, जिसके बारे में विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि इससे सरकार नाराज हो गई है.

इससे पहले आज तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया, "हमने आपको वहीं पाया है जहां हम चाहते थे."

राज्यसभा सांसद ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा- "नमस्कार श्रीमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. आप फिर से वहीं पर हैं? हमारे नए नाम INDIA, जीतेगा भारत को लेकर हम पर हमला कर रहे हैं. क्या हुआ? आप ने जो एकमात्र प्रतिक्रिया दी वह नकारात्मक है. आप जानते हैं श्रीमान मोदी, हमें आप बिल्कुल वहीं वहीं मिले हैं जहां हम चाहते थे.'

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Discharged News: अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मुस्कुराते दिखे सैफ अली खान
Topics mentioned in this article