"झूठे, निराधार आरोपों पर टैक्स छापे": न्यूज़क्लिक के प्रधान संपादक ने कहा

न्यूज़क्लिक वेबसाइट ने कथित टैक्स चोरी को लेकर उनके कार्यालय में आयकर अधिकारियों के 12 घंटे से अधिक समय बिताने के एक दिन बाद बयान जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
न्यूज़क्लिक वेबसाइट ने कथित टैक्स चोरी को लेकर छापे पर जारी किया बयान.
नई दिल्ली:

न्यूज़क्लिक वेबसाइट ने कथित टैक्स चोरी को लेकर उनके कार्यालय में आयकर अधिकारियों के 12 घंटे से अधिक समय बिताने के एक दिन बाद बयान जारी किया है. कंपनी ने प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ द्वारा हस्ताक्षरित बयान में कहा, "यह पहली बार नहीं है जब न्यूज़क्लिक को सरकारी एजेंसियों द्वारा निशाना बनाया गया है. न्यूज़क्लिक के कार्यालयों के साथ-साथ प्रबीर पुरकायस्थ और हमारे साथ जुड़े अन्य व्यक्तियों के आवासों पर भी इस साल की शुरुआत में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापा मारा गया था."

इसमं कहा गया, "न्यूज़क्लिक ने प्रवर्तन निदेशालय और आर्थिक अपराध विंग द्वारा जांच में सहयोग किया है, और समय-समय पर उनके द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेजों को सौंपा है. आयकर अधिकारियों ने जून में प्रबीर और प्रांजल से पूछताछ की, और फिर से, न्यूज़क्लिक ने आवश्यक दस्तावेज प्रदान किए''.

पुरकायस्थ ने बयान में कहा, "कल की छापेमारी प्रवर्तन निदेशालय और आर्थिक अपराध शाखा, दिल्ली पुलिस द्वारा जांच की जा रही उन्हीं झूठे और निराधार आरोपों से संबंधित प्रतीत होती है. हमने इन आरोपों को अदालतों में चुनौती दी है."

उन्होंने कहा, "विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई ये जांच और ये चुनिंदा आरोप न्यूज़क्लिक सहित मीडिया संगठनों की स्वतंत्र पत्रकारिता को दबाने के प्रयास हैं. अनुच्छेद 19 (1) (ए) के तहत भारत का संविधान भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है."

न्यूज़क्लिक का स्वामित्व पीपीके न्यूज़क्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के पास है.

एक अन्य वेबसाइट न्यूज़लॉन्ड्री का भी कल टैक्स अधिकारियों द्वारा "सर्वेक्षण" किया गया था. इसके सह-संस्थापक अभिनंदन सेखरी ने एनडीटीवी को बताया कि उन्हें "सर्वेक्षण" के दौरान अपने वकील या एकाउंटेंट को फोन करने की अनुमति नहीं थी.

आयकर अधिनियम के अनुसार "सर्वेक्षण" व्यावसायिक परिसर और कार्यालय में एक समय तक ही सीमित है. खाता बही और माल की जांच की जा सकती है लेकिन जब्त नहीं किया जा सकता है. न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यालयों का जून में सर्वेक्षण किया गया था.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
'तिपहिया को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने पर अब भारत की निगाह, सरकार ने 2030 तक रखा लक्ष्य
अगले महीने आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, NIDM की रिपोर्ट में कई सुझाव
भारत में पिछले 24 घंटे में 34,973 नए COVID-19 केस, कल से 7.7 फीसदी कम

Featured Video Of The Day
Afghanistan Earthquake: भूकंप से अफगानिस्तान में 800 मौते! | Bharat Ki Baat Batata Hoon |Syed Suhail
Topics mentioned in this article