हमले के बाद इमरान खान को अस्पताल ले जाया गया ( File Photo)
 
                                                                                                
                                          पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Ex PM Imran Khan) अपनी रैली में AK-47 से हुई फायरिंग में घायल हो गए हैं. लेकिन उनके पार्टी सूत्रों के अनुसार वो सुरक्षित हैं. एफपी की खबर के अनुसार इमरान खान पर गोली चलाने वाले को मार गिराया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री गुजरांवाला में हुए हमले में घायल हुए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उनके दाएं पैर पर पट्टी बंधी देखी गई जब उन्हें एक SUV पर ले जाया जा रहा था. गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके इमरान खान पर तब गोली चलाई जब पूर्व क्रिकेटर अपने शहबाज सरकार के खिलाफ लॉन्ग मार्च के हिस्से के दौरान अपने ट्रक पर खड़े हुए थे.
देखें यह वीडियो :- शूटर के हाथ में दिखी बंदूक
Featured Video Of The Day
														                                                        मुंबई के पवई में 17 बच्चे बंधक! Rohit Arya Encounter और 2008 का वो बस हाईजैक | Mumbai Police
                                                    













