20 days ago

Happy New Year 2026 Celebration: खट्टी-मिठी यादों के साथ साल 2025 समाप्त हो गया और भारत में रात 12 बजते ही हर ओर नववर्ष 2026 का जश्‍न चरम पर पहुंच गया. कई जगहों पर आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा, पटाखों की गूंज ने रात को दिन बना दिया. सड़कों पर भीड़, क्लबों में संगीत की धुन और घरों में हंसी की गूंज के साथ हर जगह सिर्फ जश्न का आलम था. लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. यह सिर्फ एक तारीख का बदलना नहीं, बल्कि उम्मीदों का नया सूरज है, सपनों की नई उड़ान है. हर चेहरे पर मुस्कान, हर दिल में एक नई कहानी लिखने का जोश है. रात के अंधेरे में जगमगाती रोशनी हमें याद दिलाती है कि हर अंत एक नई शुरुआत है. तो आइए, इस जादुई पल को जी भरकर महसूस करें.

नए साल का कैसा है जश्न? आइए जानते हैं देश-दुनिया के पल-पल के अपडेट्स.

Happy New Year 2026 Celebration Live Updates:
 

Jan 01, 2026 09:22 (IST)

साल के पहले दिन मथुरा में उमड़ी भीड़

साल के पहले दिन मथुरा में भारी भीड़ उमड़ी है. मथुरा के कई रास्ते डायवर्ट, भारी पुलिस की तैनाती की गई है. बांके बिहारी मंदिर के दर्शन के लिए एक किमी लंबी लाइन है. मंदिर के दर्शन के लिए रात भर से क़तारों में लगे हैं. 

Jan 01, 2026 08:24 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए साल की बधाई दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए साल की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- नव वर्ष के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं देश और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. साथ ही अपने संदेश में एक पोस्टर भी साझा किया.

Jan 01, 2026 07:56 (IST)

गंगा स्नान के साथ नए साल की शुरुआत, प्रयागराज में घाटों पर जुटी भीड़

गंगा स्नान के साथ नए साल की शुरुआत, प्रयागराज में घाटों पर जुटी भीड़

Jan 01, 2026 07:33 (IST)

वाराणसी गंगा घाट पर नववर्ष के पहले दिन गंगा आरती

Jan 01, 2026 07:29 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी नव वर्ष की बधाई

पीएम मोदी ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- आप सभी को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं! आगामी वर्ष आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए, आपके प्रयासों में सफलता और आपके सभी कार्यों में पूर्णता प्रदान करे. हमारे समाज में शांति और सुख के लिए प्रार्थना.

Jan 01, 2026 05:16 (IST)

कोच्चि में नए साल का जबरदस्‍त जश्‍न

केरल के कोच्चि में नए साल का शानदार स्‍वागत किया गया. इस मौके पर लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह नजर आया और लोग संगीत की धुनों पर डांस करते नजर आए. 

Advertisement
Jan 01, 2026 05:14 (IST)

सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर पहुंचे स्‍वर्ण मंदिर

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और सांसद हरसिमरत कौर के साथ अमृतसर स्थित स्‍वर्ण मंदिर पहुंचे. बादल ने सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि मैं यहां यह प्रार्थना करने आया हूं कि 2026 पंजाब के लिए खुशियों भरा वर्ष साबित हो. मैं राज्य में शांति, समृद्धि और भाईचारे के लिए प्रार्थना करने आया हूं.

Jan 01, 2026 02:59 (IST)

हैदराबाद में नए साल पर ऐसे रोशन हुई चार मीनार

Advertisement
Jan 01, 2026 02:59 (IST)

चेन्नई के मरीना बीच पर लोगों ने नववर्ष का किया स्‍वागत

Jan 01, 2026 02:58 (IST)

उत्तराखंड के मसूरी में नववर्ष 2026 का जश्न मनाने और स्वागत करने के लिए जुटे पर्यटक

Advertisement
Jan 01, 2026 02:22 (IST)

दुबई के बुर्जु खलीफा पर शानदार आतिशबाजी और लाइट एंड साउंड शो

Jan 01, 2026 01:18 (IST)

गोवा में आतिशबाजी कर नए साल का स्‍वागत

Advertisement
Jan 01, 2026 01:17 (IST)

ग्‍वालियर में जश्‍न में डूबे नजर आए सैंकड़ों लोग

Jan 01, 2026 01:17 (IST)

नए साल पर स्‍वर्ण मंदिर में दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु

Jan 01, 2026 00:28 (IST)

दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस में सड़कों पर नाचते दिखे लोग

Jan 01, 2026 00:15 (IST)

वाराणसी में इस तरह से हुआ नए साल का स्वागत

Jan 01, 2026 00:12 (IST)

बेंगलुरु में जबरदस्‍त आतिशबाजी के साथ नए साल का स्‍वागत

Dec 31, 2025 23:50 (IST)

दिल्ली स्थित गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब पहुंचे श्रद्धालु

नववर्ष के अवसर पर बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु दिल्ली स्थित गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब पहुंचे. 

Dec 31, 2025 23:48 (IST)

तिरुचिरापल्ली के मेलापुदुर स्थित सेंट मैरी कैथेड्रल में आकर्षक रोशनी

नव वर्ष के अवसर पर तिरुचिरापल्ली के मेलापुदुर स्थित सेंट मैरी कैथेड्रल को रोशनी से सजाया गया है. 

Dec 31, 2025 23:47 (IST)

नववर्ष की पूर्व संध्‍या पर सोनमर्ग में बर्फबारी, पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्‍फ

जम्‍मू-कश्‍मीर के सोनमर्ग में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बर्फबारी हुई है, जिसका पर्यटकों ने जमकर लुत्‍फ उठाया. 

Dec 31, 2025 23:11 (IST)

नववर्ष 2026: दिल्‍ली में जबरदस्‍त सुरक्षा

नव वर्ष 2026 से पहले सुरक्षा व्यवस्थाओं पर अतिरिक्त सीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हमने विस्तृत यातायात व्यवस्था जारी की है. हमने अपने सभी कर्मचारियों को जानकारी दे दी है और उन्हें तैनात कर दिया है. हमारे पास करीब 1,250 कर्मचारी हैं और इसके अलावा 6 बाहरी कंपनियों की सुरक्षा टीम भी तैनात की गई है. इसके साथ ही हमने शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस और आउटर सर्कल जैसे सभी चौराहों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है. जनता से हमारी अपील है कि वे शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और लापरवाही से गाड़ी न चलाएं. उन्हें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए.

Dec 31, 2025 23:09 (IST)

जम्मू-कश्मीर: नव वर्ष 2026 का गुलमर्ग में जश्‍न मना रहे पर्यटक

Dec 31, 2025 22:29 (IST)

बेंगलुरु में न्‍यू ईयर से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बेंगलुर के पुलिस कमिश्‍नर सीमंत कुमार सिंह ने न्‍यू ईयर से पहले के सुरक्षा इंतजामों को लेकर कहा कि शहर की पुलिस टीम ने अब तक तैयारियों के मामले में शानदार काम किया है. हमने कड़े कदम उठाए हैं और व्यापक व्यवस्था की है. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे अधिकारियों द्वारा उठाए गए ये सभी उपाय यह सुनिश्चित करेंगे कि आज का उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो. मुख्य ध्यान महिलाओं की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और यातायात नियंत्रण पर है. 

Dec 31, 2025 22:27 (IST)

सिंगापुर में न्‍यू ईयर का शानदार सेलिब्रेशन

Dec 31, 2025 20:45 (IST)

हिमाचल प्रदेश: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर, पर्यटक नव वर्ष मनाने के लिए मनाली में उमड़ पड़े

Dec 31, 2025 20:31 (IST)

दिल्ली: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है

Dec 31, 2025 19:58 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में शानदार आतिशबाजी के साथ नए साल2026 की शुरुआत का जश्न मनाया

Dec 31, 2025 19:18 (IST)

तमिलनाडु: कन्याकुमारी से वर्ष 2025 के अंतिम सूर्यास्त के दृश्य

Dec 31, 2025 18:33 (IST)

कलाकार सुदर्शन पटनायक ने आज पुरी समुद्र तट पर रेत की कलाकृति का निर्माण किया

Dec 31, 2025 17:58 (IST)

प्रयागराज से वर्ष 2025 के अंतिम सूर्यास्त के दृश्य

Dec 31, 2025 17:28 (IST)

मसूरी के लाल टिब्बा सनसेट पॉइंट से तस्वीरें

उत्तराखंड: जैसे ही सूरज क्षितिज में डूबने लगता है, यह वर्ष 2025 का आखिरी सूर्यास्त होता है. मसूरी के लाल टिब्बा सनसेट पॉइंट से तस्वीरें.

Dec 31, 2025 16:51 (IST)

असम: गुवाहाटी से वर्ष 2025 के अंतिम सूर्यास्त की तस्वीरें

Dec 31, 2025 16:37 (IST)

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में आतिशबाजी के साथ नए साल 2026 का स्वागत किया गया

Dec 31, 2025 16:32 (IST)

न्यूजीलैंड के ऑकलैड में नए साल का जश्न

Dec 31, 2025 16:29 (IST)

सिडनी में नए साल का स्वागत

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में नए साल (2026) के स्वागत का जश्न बेहद शानदार तरीके से शुरू हो चुका है. सिडनी हार्बर पर इस रंगारंग नजारे को देखने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग जमा हुए हैं. रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने पूरे आसमान को रोशन कर दिया है, जो आधी रात को होने वाले दुनिया के सबसे बड़े और मुख्य आतिशबाजी शो की एक झलक मात्र है. 

Dec 31, 2025 15:55 (IST)

नए साल पर युवाओं में धार्मिक पर्यटन का बढ़ा रुझान

नए साल का जश्न मनाने के लिए युवा अपना रुख काशी, मथुरा और अयोध्या की ओर कर रहे हैं. शासन के पौने नौ वर्षों में उत्तर प्रदेश में जिस तरह से धार्मिक और पर्यटन स्थलों का विकास हुआ है, उसका ही परिणाम है कि युवा लाखों की संख्या में काशी, मथुरा-वृंदावन और अयोध्या में नए साल की शुरुआत अपने इष्ट का दर्शन-पूजन से कर रहे हैं. यह उत्तर प्रदेश से उठी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की वह लहर है, जिसमें न केवल प्रदेश बल्कि देशभर के युवा, लड़के-लड़कियां नए जोश और उत्साह के साथ सम्मिलित हो रहे हैं.

Dec 31, 2025 15:53 (IST)

पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी... एएसपी संतोष महतो

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के एएसपी संतोष महतो ने बताया कि कई पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जहां लोग अक्सर पिकनिक के लिए इकट्ठा होते हैं. इसके अलावा, सभी पुलिस थानों से गश्ती दल और स्थायी चौकियां तैनात की गई हैं और जांच की जा रही है. जनता से यह भी अपील की जा रही है कि वे असुरक्षित स्थानों पर जाने से बचें और खतरनाक जगहों पर सेल्फी न लें.

Dec 31, 2025 12:42 (IST)

नोएडा: सेक्टर 18 से लेकर परीचौक तक बड़े स्तर पर बदलाव

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी के कार्यक्रमों के लिए विस्तृत एडवाइजरी जारी की है. सेक्टर-18 क्षेत्र में दोपहर 2 बजे से रात्रि तक डायवर्जन है. सेक्टर–18 में एंट्री डायवर्ट रहेगी. सभी वाहन मल्टीलेवल पार्किंग का उपयोग करें.

Dec 31, 2025 12:42 (IST)

भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी

दिल्ली में इंडिया गेट, कर्तव्य पथ और आसपास का इलाका. सार्वजनिक वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए नियंत्रित मार्ग. सड़क किनारे पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित है. भीड़ बढ़ने पर रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा.

Dec 31, 2025 12:42 (IST)

कनॉट प्लेस में पाबंदी

दिल्ली के कनॉट प्लेस में इनर, मिडिल और आउटर सर्कल- तीनों में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. केवल इमरजेंसी और अधिकृत वाहनों को अनुमति है. पार्किंग भी शाम से बंद रहेगी.

Dec 31, 2025 12:41 (IST)

दिल्ली: शाम 7 बजे से CP पूरी तरह नो-एंट्री जोन

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस में गाड़ियों का प्रवेश बिल्कुल बंद रहेगा.

Dec 31, 2025 12:41 (IST)

नए साल से पहले दिल्ली में जाम को रोकने के लिए सख्त ट्रैफिक व्यवस्थाएं लागू की गई हैं

नए साल के स्वागत के लिए दिल्ली-एनसीआर पूरी तरह तैयार है. भीड़ और जाम को रोकने के लिए दिल्ली एवं नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सख़्त ट्रैफिक व्यवस्थाएं लागू की हैं. ऐसे में बाहर निकलने से पहले यह पूरी एडवाइजरी जरूर पढ़ें, ताकि आपका न्यू ईयर सेलिब्रेशन किसी परेशानी में न बदल जाए.

Featured Video Of The Day
Magh Mela 2026: Shankaracharya के स्नान पर विवाद, Nitin Nabin बने BJP के President | Syed Suhail