WELCOME 2024: नए साल का देश और दुनिया में जोरदार स्वागत, जश्न में डूबे लोग

New Year 2024 Celebration: कई शहरों में नए साल का जश्न आतिशबाजी कर मनाया गया तो कई जगहों पर लोग नववर्ष के मौके पर मंदिरों में भी पहुंचे. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Happy New Year 2024: नए साल पर देश और दुनिया में जमकर सेलिब्रेशन देखने को मिला.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • देश और दुनिया में नववर्ष 2024 का जश्न
  • लोगों ने एक दूसरे को दी शुभकामनाएं
  • देश में कई जगहों पर की गई आतिशबाजी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

New Year Celebration: नववर्ष 2024 (New Year 2024) का स्वागत उत्साह और उमंग के साथ किया गया. इस मौके पर देश और दुनिया में जश्न का माहौल है. देश में जैसे ही रात के 12 बजे लोगों ने एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी और जमकर सेलिब्रेशन देखने को मिला. देश के हर हिस्से में लोगों ने अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत किया. बहुत से लोगों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटन स्थलों का रुख किया तो कई लोगों ने नए साल के जश्न को अपने शहर में रहकर ही सेलिब्रेट किया. कई शहरों में नए साल का जश्न आतिशबाजी कर मनाया गया तो कई जगहों पर लोग नववर्ष के मौके पर मंदिरों में भी पहुंचे. 

कर्नाटक के बेंगलुरु में लोग सड़क पर ही डांस करते नजर आए. यहां की एमजी रोड पर लोगों ने जमकर नए साल का स्वागत किया. 

वहीं ओडिशा के भुवनेश्वर में नए साल का स्वागत आतिशबाजी से किया गया. यहां पर जमकर आतिशबाजी ने हर किसी का मन मोह लिया. 

उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में भी नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग अलग-अलग जगहों पर एकत्रित हुए. लखनऊ के हजरतगंज में लोगों ने नए साल का जश्न मनाया. यहां पर लोग नए साल के स्वागत में जमकर डांस करते नजर आए. 

Advertisement

वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी लोगों ने अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया. 

Advertisement

तेज संगीत और डांस के साथ नए साल का स्वागत करने वालों से अलग बहुत से लोग थे ऐसे भी थे जिन्होंने नए साल का स्वागत मंदिरों में आरती के साथ किया. दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में नववर्ष की आरती में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े. 

Advertisement

नववर्ष के मौके पर पुलिस भी मुस्तैद नजर आई. दिल्ली में लोगों के नववर्ष मनाने के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देशवासियों से आग्रह- नववर्ष पर एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लें
* मथुरा में नववर्ष पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, वृन्दावन में बाहरी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे
* नए साल के जश्‍न के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर मुंबई पुलिस चौकस, 11 हजार से ज्‍यादा जवान होंगे तैनात

Featured Video Of The Day
Azam Khan Bail: आजम खान की रिहाई यूपी की सियासत में नया मोड़ लाई? | UP News | Syed Suhail