- शनिवार को कोलकाता के भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM-C) कैंपस में एक लड़की के साथ रेप की घटना की जानकारी सामने आई.
- मामले में आईआईएम के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया. लेकिन अब पीड़िता के पिता ने रेप की घटना से इनकार किया है.
- पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी सामान्य स्थिति में है और उसके साथ कोई दुर्व्यवहार या प्रताड़ना नहीं हुई है.
Kolkata IIM Campus Rape Case: कलकत्ता IIM कैंपस में रेप की घटना में नया ट्विस्ट आ गया है. शुक्रवार रात भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता (IIM-C) कैंपस में एक लड़की के साथ रेप की खबर सामने आई. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी किया. शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. लेकिन शनिवार को ही इस मामले में पीड़िता के पिता ने एक बड़ा बयान देते हुए नया मोड़ ला दिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए रेप जैसी घटना का खंडन किया है. पीड़िता के पिता ने बताया कि मैंने बेटी से बात की है. उसने यौन उत्पीड़न से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ऑटो रिक्शा से गिर गई थी.
शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए, पिता ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात 9:34 बजे एक फ़ोन आया जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी ऑटो से गिर गई है और बेहोश हो गई है. उन्हें बताया गया कि उसे एसएसकेएम अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है और पुलिस उसे बचाकर वहाँ ले गई है.
पीड़िता के पिता ने रेप की घटना से किया इनकार
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि कोई यौन उत्पीड़न नहीं हुआ था. पीड़िता के पिता ने कहा, "पुलिस ने मुझे बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और किसी को गिरफ्तार कर लिया है. मेरी बेटी ने बताया कि पुलिस ने उसे मेडिकल जाँच के दौरान कुछ कहने को कहा था, लेकिन उसने कुछ नहीं कहा."
पीड़िता के पिता बोले- मेरी बेटी सामान्य, उसके साथ कुछ दुर्व्यवहार नहीं हुआ
पीड़िता के पिता ने आगे कहा, "मैंने अपनी बेटी से बात की है. उसने कहा कि किसी ने उसे प्रताड़ित नहीं किया या उसके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया. मुझे मेरी बेटी वापस मिल गई है, वह सामान्य है. जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, उससे उसका कोई संबंध नहीं है. मैं उससे ज़्यादा बात नहीं कर पाया हूँ. वह सो रही है. मैं उसके जागने के बाद उससे बात करूँगा." उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी एक डॉक्यूमेंट जमा करने गई थी.
पिता ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी बेटी को पुलिस स्टेशन में शिकायत के तौर पर कुछ लिखने को कहा गया था और उसने ऐसा किया भी. जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या उनकी बेटी किसी सदमे में है, तो उन्होंने जवाब दिया, "नहीं, वह पूरी तरह ठीक है."
बॉयज हॉस्टल में रेप होने की बात आई थी सामने
मालूम हो कि न्यूज एजेंसी PTI ने बताया था कि आईआईएम-सी के एक पुरुष छात्रावास में एक सहपाठी ने महिला के साथ बलात्कार किया था. रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया कि महिला ने एफआईआर में कहा है कि उसे काउंसलिंग के लिए छात्रावास बुलाया गया था. छात्रावास में नशीला पदार्थ मिला पेय पीने के बाद वह बेहोश हो गई. होश में आने के बाद महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ बलात्कार हुआ है.
आरोपी की मां ने कहा- मेरे बेटे को फंसाया गया
आरोपी को 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. उसके वकील ने अदालत को बताया कि उसे फंसाया जा रहा है. अब इस मामले में पीड़िता के पिता ने रेप की घटना से इंकार किया है. दूसरी ओर आरोपी की मां ने भी कहा कि मेरे बेटे को फंसाया गया है. इधर आईआईएम कोलकाता ने भी इस मामले में प्रेस नोट जारी किया है. जिसमें कहा कि जांच जारी है.
यह भी पढ़ें - कोलकाता IIM में रेप: कोर्ट ने आरोपी को 7 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा